BPSC 68th Result 2023: 15वीं रैंक लाकर DSP बने पूर्वी चंपारण के नुरुल हक, सेल्फ स्टडी के दम पर लहराया परचम
बिहार लोक सेवा आयोग 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। पूर्वी चंपारण के आदापुर प्रखंड के नुरुल हक बीपीएससी परीक्षा में 15वीं रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है। नुरुल हक का चयन डीएसपी के पद के लिए हुआ है। नुरुल हक ने बताया कि उन्होंने यह सफलता सेल्फ स्टडी और कड़ी मेहनत के दम पर पाई है।
संवाद सहयोगी, आदापुर (पूर्वी चंपारण)। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम (BPSC 68th Result 2023) घोषित हो गया है। पूर्वी चंपारण के आदापुर निवासी नुरुल हक ने 15वीं रैंक हासिल कर डीएसपी का पद प्राप्त किया है। नुरुल के डीएसपी पद के लिए चयन की खबर मिलते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। नुरुल के घर बधाई देने वाले रिश्तेदारों और दोस्तों का तांता लगा हुआ है।
दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए नुरुल हक ने बताया कि मैं पिछले पांच साल से नौकरी कर रहा था। हालांकि मेरे मन में हमेशा यही सवाल आता था कि समाज को बेहतर बनाने के लिए मैं क्या कर सकता हूं? इसी सोच के साथ मैंने 2021 में अपनी जॉब छोड़ दी।जॉब छोड़ने के बाद मैं बीपीएससी की तैयारी में जुट गया। हालांकि मेरी शादी हो चुकी है। मुझे एक पांच साल का बेटा भी है। फिर भी मैंने अपने हौंसलों को बुलंद किया और एक बार फिर से पढ़ाई शुरु किया।
सेल्फ स्टडी के दमपर पाई सफलता
सेल्फ स्टडी के दमपर पहली बार बीपीएससी की 67वीं परीक्षा में भी बैठा। 67वीं परीक्षा में मैंने 399वीं रैंक हासिल की। रैंक के आधार पर राजस्व अधिकारी के पद पर चयनित हुआ था।पोस्टिंग के इंतजार के साथ मैं बीपीएससी की 68वीं परीक्षा की तैयारी में जुट गया। परीक्षा दी और इस बार मेरी 15वीं रैंक आई। मेरा चयन डीएसपी के पद पर हुआ है। इससे मैं खुश हूं।
छात्रों को दिया विशेष संदेश
नुरुल हक ने कहा कि मैं छात्रों को यह संदेश देना चाहता हूं कि लक्ष्य निर्धारित करने से पहले अपना हौंसला बुलंद होना चाहिए। तब ईमानदारी से किया हुआ मेहनत बेकार नहीं जाता है। उनहोंने बताया कि पिता रेलवे में कार्यरत है। मैं तीन भाई हूं। घर में शिक्षा का माहौल है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।