East Champaran: नेपाल के वीरगंज में दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, सड़कों पर आगजनी; टायर जलाकर किया प्रदर्शन
सीमावर्ती पर्सा जिला वीरगंज में मंगलवार को दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा। इस दौरान घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर घडीअरवा पोखरी रानीघाट गहवा आदि अलग-अलग क्षेत्रों में टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इस क्रम में पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। जिसको लेकर जिला पुलिस व सशस्त्र पुलिस बल के जवान लगातार गश्त लगा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, रक्सौल (पूर्वी चंंपारण)। सीमावर्ती पर्सा जिला वीरगंज में मंगलवार को दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा। इस दौरान घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर घडीअरवा पोखरी, रानीघाट, गहवा, आदि अलग-अलग क्षेत्रों में टायर जलाकर प्रदर्शन किया।
इस क्रम में पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। जिसको लेकर जिला पुलिस व सशस्त्र पुलिस बल के जवान लगातार गश्त लगा रहे हैं। चिन्हित चौक- चौराहों पर आधुनिक हथियारों से लैस जवानों को तैनात किया गया है।
प्रशासन ने आपात स्थिति के वाहन, एम्बुलेंस व शादी विवाह वाले लोगों को सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच गंतब्य स्थान तक आने-जाने की विशेष व्यवस्था की थी। नेपाल में कर्फ्यू के कारण देशी-विदेशी पर्यटकों को सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है, जिसके कारण बड़ी संख्या में पर्यटक फंसे हुए हैं।
बार्डर पर सख्ती के कारण लोग बड़ी मुश्किल से ग्रामीण रास्तों से जैसे-तैसे गंतव्य स्थान पर जाने का प्रयास करते दिखे। पर्सा जिला डीएम (सीडीओ) दिनेश सागर भुसल ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। जिसको लेकर दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 6 बजे से दस बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई थी।
पुलिस ने उपद्रव मचाने के आरोप में दोनों पक्षों के दस लोगों को गिरफ्तार किया है। कुछ लोगों ने अशांति फैलाने का प्रयास किया, जिससे विधि व्यवस्था खराब हुई है। सीसीटीवी फुटेज व फोटो वीडियो से चिंहित कर कानूनसंगत कार्रवाई की जा रही है।
वहीं रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि नेपाल में हुई घटना के बाद सतर्कता का निर्देश दिया गया है। इंटरनेट मीडिया से नेपाल या भारत के संबंध में अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। सीमावर्ती वीरगंज में पिछले दो दिनों से कर्फ्यू से व्यापार पर भी व्यापक असर पड़ा है।
नेपाल द्वारा भारत व अन्य तीसरे देशों से सड़क मार्ग से आयातित समानों के जांच के बाद दोनों देशों के कस्टम ने इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट से पास कर दिया, लेकिन स्थिति को देख भारतीय व नेपाली वाहनों के इंटिग्रेटड चेकपोस्ट के अंदर ही पार्क रखने का निर्देश दिया।जिसे देर रात्रि में सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल-कारखानों व गोदामों तक पुलिस ने पहुंचाया। इस संबंध में ट्रक चालक अमलेश कुमार, कमलेश प्रसाद, गणेश यादव ने बताया कि स्थिति ठीक नहीं होने से ट्रक वहीं खड़ा है। हमलोग रक्सौल भोजन व नाश्ता के लिए रुके हुए हैं।
जब स्थिति ठीक होगी, तो ट्रक लेने जाएंगे।
प्रतिदिन कितने पर्यटक आते हैं
भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बार्डर से प्रतिदिन दो से तीन हजार लोग आते-जाते हैं। जिसमे भारत और नेपाल के अलावा तीसरे देशों के करीब दस से पंद्रह सौ पर्यटक औसत एक दिन में रक्सौल के रास्ते नेपाल में प्रवेश करते हैं।
फिलहाल नेपाल के पर्सा और बारा जिला में कर्फ्यू से पर्यटकों काआगमन ठप हो गया है। शहर के विभिन्न मुहल्लों में नेपाल के सौ से अधिक लोग अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के घर हैं। इस संबंध में वीरगंज पर्सा जिला सुगौली निवासी अखिलेश चौधरी ने बताया कि अचानक कर्फ्यू लगने से फंस गए थे।
नेपाल पुलिस को नागरिकता व परिचय देकर जैसे-तैसे जा रहे हैं।
कितने की हुई आर्थिक क्षति
इंडो-नेपाल बार्डर का रक्सौल शहर नेपाल में बारा, पर्सा, रौतहट,मकवानपुर, चितवन आदि जिले के लोगों के लिए बड़ा व्यापारिक केंद्र है। दैनिक जीवन के सामानों की खरीद-फरोख्त करने लोग पहुंचते हैं।
भारत के विभिन्न शहरों से प्रतिदिन करीब दो सौ वाहन नेपाल जाते हैं। इसकी जानकारी देते हुए रक्सौल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरुण गुप्ता, आलोक श्रीवास्तव, शंभु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि स्थानीय स्तर पर प्रतिदिन करीब दो से तीन करोड़ का व्यापार होता है। इसके अलावा 40 से 50 करोड़ का आयात-निर्यात होता है। लेकिन कर्फ्यू के कारण व्यापार काफी प्रभावित हुआ है।
यह भी पढ़ें -Tejashwi Yadav: 'मैं दो-दो मुख्यमंत्री का बेटा हूं...', मुजफ्फरपुर में गरजे तेजस्वी यादव; 'चाचा' को बताया थका हुआ CMTejashwi Yadav: 'हमारी पार्टी MY और BAAP दोनों की है...', जातिवाद पर तेजस्वी का करारा जवाब, CM नीतीश पर बोला हमला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।