Holi 2024: होली पर भी चढ़ा सियासी रंग... मोदी पिचकारी व मुखौटे की बढ़ी डिमांड, बाजारों में सजने लगी दुकानें
पूर्वी चंपारण की थोक मंडी में इस बार होली पर बाजार में मोदी पिचकारी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और जिला सहित प्रखंड स्तर के बाजारों में नरेन्द्र मोदी की फोटोवाली पिचकारी मुखौटा सहित अन्य सामग्री भी उबलब्ध हैं। बाजार में मोदी के अलावे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो वाली पिचकारी मौजूद है और किसी अन्य नेता की फोटो वाली पिकचारी बाजार में उपलब्ध नहीं है।
जागरण संवाददाता, मोतिहारी। Demanding OF Modi Yogi Pichkari Holi 2024: पूर्वी चंपारण की थोक मंडी में बच्चों और युवाओं के लिए इस बार होली बाजार में मोदी पिचकारी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जिला सहित प्रखंड स्तर के बाजारों में नरेन्द्र मोदी की फोटोवाली पिचकारी, मुखौटा सहित अन्य सामग्री मौजूद है।
हैरत की बात तो यह है कि बाजार में मोदी के अलावे एक मात्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो वाली पिचकारी मौजूद है। किसी अन्य नेता की फोटो वाली पिकचारी बाजार में नहीं है।
गुदरी बाजार चौक स्थित खुशी राज भेराइटी स्टोर्स के थोक पिचकारी व्यापारी राजेंद्र प्रसाद बैलुनवाले ने बताया कि हर साल बच्चों की डिमांड को देखते हुए बाजार से कुछ अलग तरह की पिचकारी आती है।
मोदी पिचकारी है काफी लोकप्रिय
इस बार मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए बाजार ने मोदी पिकचारी लॉन्च की है। थोक मंडी के दुकानदारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को भुनाने के लिए बड़ी संख्या में मोदी पिचकारी का ऑर्डर लगा रखा है।
बताया कि उनके ऑर्डर के शत प्रतिशत माल पहुंच गए है। कहा कि बाजार में बच्चों के लिए मोदी-योगी टैंक पिचकारी उपलब्ध है। बच्चें इसमें रंग भर कर स्कूल बैंग की तरह अपनी पीठ पर लगाकर सामने वालों को रंगों से सरोबार करेंगे।
खुदरा बाजार में 20 से 400 रुपये बिक रही पिचकारी
होली के त्योहार में चंद दिन शेष बचे हैं। हर कोई इसकी तैयारी में जुटा है। शहर और गांव के चौराहों, बाजारों में दुकानें सजने लगी हैं। तरह-तरह की पिचकारियां भी नजर आ रही हैं। इस बार चुनावी माहौल में पिचकारियां भी सियासत के रंग में सराबोर हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।