Move to Jagran APP

Diwali और Chhath पर घर जाना मुश्किल! लंबी दूरी की इन ट्रेनों में दिसंबर तक चल रही वेटिंग, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

बिहार के जो लोग परदेस में रह रहे हैं उनके लिए इस बार दिवाली-छठ पर घर पहुंचना काफी मुश्किल हो रहा है। लंबी दूरी की दर्जनभर ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। कुछ ट्रेनों में तो जनवरी तक वेटिंग है। ऐसे में त्योहार के असवर पर घर वापसी करनेवालों की परेशानी बढ़ गई है। अगर आप भी घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो ट्रेनों की लिस्ट जरूर देखें।

By Sanjay PariharEdited By: Rajat MouryaUpdated: Fri, 10 Nov 2023 04:00 PM (IST)
Hero Image
दिवाली-छठ पर घर जाना मुश्किल! लंबी दूरी की इन ट्रेनों में दिसंबर तक चल रही वेटिंग

संवाद सहयोगी, मोतिहारी। Special Trains For Bihar दीपावली व छठ पर्व के को लेकर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाले लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है। बापूधाम मोतिहारी के रास्ते चलने वाली सभी ट्रेनों में छठ पर्व पर आने वाली सभी ट्रेनों में खचाखच भीड़ दिख रही है। स्थिति यह है कि दीपावली छठ के पर्व के पहले रेलखंड पर चलने वाली दर्जन भर ट्रेनों में वेटिंग चल रही है।

परदेश से घर लौटने के लिए किसी भी ट्रेन में कन्फर्म बर्थ नहीं मिलने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दूसरे राज्यों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी लौटने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

छठ पर्व के लिए दूसरे राज्यों से आकर ट्रेन से उतरे यात्री। फोटो- जागरण

ट्रेन में कन्फर्म बर्थ नहीं मिलने से प्रवासी मजदूर मनमाना किराया देकर बस में अपनी सीट बुक करा रहे हैं। जबकि नौकरी पेशा व छात्र-छात्राएं फ्लाइट के लिए टिकट बुक कराने को मजबूर हैं।

दिसंबर से मिलने लगेगा लंबी दूरी की ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ

  • 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस से आनंद बिहार जाने के लिए 17 दिसंबर तक वेटिंग, 18 दिसंबर से एसी और 26 दिसंबर के बाद स्लीपर में मिलेगा कन्फर्म बर्थ।
  • 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस से आंनद बिहार से लौटने के लिए 5 दिसंबर तक वेटिंग, 19 दिसंबर से एसी और 7 दिसंबर से स्लीपर में मिलेगा कन्फर्म बर्थ।
  • 19038 अवध एक्सप्रेस से कोटा जाने के लिए 18 दिसंबर तक वेटिंग, 19 दिसंबर से एसी और 31 दिसंबर से स्लीपर में मिलेगा कन्फर्म बर्थ।
  • 19037 अवध एक्सप्रेस से कोटा से लौटने के लिए 7 दिसंबर तक वेटिंग, 7 दिसंबर से एसी और 20 दिसंबर से स्लीपर में मिलेगा कन्फर्म बर्थ।
  • 14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस से आनंद बिहार जाने के लिए 4 दिसंबर तक वेटिंग, 5 दिसंबर से स्लीपर और 10 दिसंबर से एसी में मिलेगा कन्फर्म बर्थ।
  • 14010 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस से आनंद बिहार से लौटने के लिए 10 दिसंबर तक वेटिंग, 9 दिसंबर से एसी और 11 दिसंबर से स्लीपर में मिलेगा कन्फर्म टिकट।
  • 13022 मिथिला एक्सप्रेस से हावड़ा जाने के लिए 29 नंवबर तक एसी में और 22 दिसंबर तक स्लीपर में वेटिंग, 30 नंवबर से एसपी में और 23 दिसंबर से मिलेगा स्लीपर में कन्फर्म टिकट।
  • 13022 मिथिला एक्सप्रेस से हावड़ा से आने के लिए 26 नवंबर तक एसी और 16 दिसंबर तक स्लीपर में वेटिंग, 27 नंवबर से एसी और 17 दिसंबर से स्लीपर में मिलेगा कन्फर्म टिकट।
  • 19269 पोरबंदर एक्सप्रेस से गुजरात जाने के लिए 6 दिसंबर तक वेटिंग, 7 दिसंबर को एसी में और 15 दिसंबर से स्लीपर में मिलेगा कन्फर्म टिकट।
  • 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस से गुजरात से आने में 16 दिसंबर तक एसी और 31 जनवरी तक स्लीपर में वेटिंग, 17 दिसंबर से एसी और 1 जनवरी 24 से मिलेगा कन्फर्म टिकट।
  • 15705 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस में दिल्ली जाने के लिए 12 दिसंबर तक एसी और 24 दिसंबर तक स्लीपर में वेटिंग, 13 दिसंबर से एसी और 25 दिसंबर से मिला कन्फर्म टिकट।
  • 15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस में दिल्ली से आने के लिए 27 नंवबर तक एसी और 14 दिसंबर तक स्लीपर में वेटिंग, 28 नंवबर से एसी और 15 दिसंबर से स्लीपर में कन्फर्म टिकट।
  • 15001 देहरादूर एक्सप्रेस से दून जाने के लिए 24 दिसंबर तक वेंटिग, 25 दिसंबर से एसी और 11 दिसंबर से मिलेगा कन्फर्म टिकट।
  • 15001 देहरादूर एक्सप्रेस से दून से आने के लिए 16 दिसंबर से एसी और 2 मार्च से स्लीपर में मिलेगा कन्फर्म टिकट।

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2023: बिहार में छठ घाटों पर कहीं गंदगी तो कहीं जलकुंभी का डेरा, व्रतियों में रोष; कब होगी साफ-सफाई?

ये भी पढ़ें- Diwali 2023: झालर-झूमर के बाजार में 'टाइगर' ने किया 'ड्रैगन' का सफाया, मार्केट में दिख रही Make In India की रौनक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।