East Champaran: चकिया में अनियंत्रित कार ने बाइक में मारी टक्कर, मां की मौत; पुत्र समेत दो घायल
मोतिहारी-मुजफ्फरपुर मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27) पर चकिया थानाक्षेत्र के ओझा टोला मंदिर के निकट रविवार को एक अनियंत्रित कार चालक ने एक बाइक में ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक के कई हिस्सों में बिखर गई। बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि उनके पुत्र समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
संवाद सहयोगी, चकिया (पूर्वी चंपारण)। मोतिहारी-मुजफ्फरपुर मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27) पर चकिया थानाक्षेत्र के ओझा टोला मंदिर के निकट रविवार को एक अनियंत्रित कार चालक ने एक बाइक में ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बाइक के कई हिस्से अलग-अलग हो गए। बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उनके पुत्र व एक रिश्तेदार समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृत महिला की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थानाक्षेत्र बरजीडीह वार्ड संख्या-12 निवासी शिवशंकर राय की पत्नी देवकली देवी (45) के रूप में की गई है।
पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया
घायलों में देवकली के पुत्र सुमित यादव व रिश्तेदार मुजफ्फरपुर के ही बरुराज थानाक्षेत्र के मैना निवासी दरोगा राय के पुत्र विकास कुमार शामिल हैं।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को जब्त करते हुए कार चालक मधुबनी जिला के अरेर थाना अंतर्गत ढेंगा पश्चिम टोला निवासी कृष्णकांत झा के पुत्र विजय कुमार झा को हिरासत में ले लिया है।
बताया जाता है कि विकास कुमार अपने घर से ग्लैमर बाइक (बीआर 06बीके 1020) से अपनी रिश्तेदार देवकली देवी व उनके पुत्र सुमित यादव को लेकर चकिया बस पकड़वाने आ रहे थे। इसी दौरान ओझा टोला मंदिर के पास मुजफ्फरपुर से मोतिहारी की तरफ आ रही एमपी 04 सीएल 6317 नंबर की मारुति स्विफ्ट कार के चालक ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी।तीनों सड़क पर गिर पड़े। पुलिस ने एनएचएआई की एंबुलेंस से तीनों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान देवकली देवी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। दोनों घायल युवकों का इलाज किया जा रहा है।
दोनों खतरे से बाहर बताए जाते हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में मृत महिला के स्वजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई होगी। हिरासत में लिए गए युवक से सघन पूछताछ की जा रही है।यह भी पढ़ें - Bihar News: डीएम के बेटे के जन्मदिन में शामिल हुए तेजप्रताप यादव, हाथ में प्लेट लिए अधिकारी से कर रहे थे बात
KK Pathak: केके पाठक को पद से कौन हटा सकता है? MLC का चलेगा जोर या राज्यपाल के पास है पावर, जानिए क्या कहता है कानून
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।