पूर्वी चंपारण के दरियापुर में दो गुटों के बीच गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान धनंजय गिरि और गुड्डू यादव के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है और फरार मोहम्मद सनव्वर खान की तलाश जारी है। यह घटना दो आपराधिक गुटों के बीच तनाव का परिणाम बताया जा रहा है।
जागरण टीम, मोतिहारी। संग्रामपुर थानाक्षेत्र के दरियापुर में गुरुवार की दे रात दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद हुई गोलीबारी में दो लोगों की हत्या हो गई। मारे जानेवालों में हरसिद्धि थानाक्षेत्र के भादा गिरि टोला निवासी धनंजय गिरि व भादा निवासी गुड्डू यादव शामिल हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घटना की सूचना मिलने के साथ पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए अरेराज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व पुलिस की टीम को अपराधियों के पीछे दौड़ाया है।
बताया गया है कि हरसिद्धि निवासी मोहम्मद सनव्वर खान ने फोन कर धनंजय गिरि को दरियापुर में बुलाया। वहां जाने के बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते-देखते गोली चलने लगी। तीन राउंड चली। इसमें धनंजय के साथी गुड्डू यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, धनंजय ने अस्पताल आने के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के पीछे दो आपराधिक गुटों के बीच पहले से जारी तनाव बताया गया है। मारे गए दोनों के अलावा तीसरे सन्नवर के खिलाफ भी हरसिद्धि थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं। धनंजय गिरि हाल में ही हत्या के मामले में जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है। घटना के बाद सन्नवर मौके से फरार होने में सफल रहा है।
घटनास्थल से पुलिस को एक बाइक व एक 7.6 बोर का खाली कारतूस मिला है। अरेराज एसडीपीओ के नेतृत्व हरसिद्धि, पहाड़पुर व संग्रामपुर समेत कई थानों की पुलिस फरार बदमाश की खोज में छापेमारी कर रही है। साथ ही सभी के आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। सन्नवर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पहले से ही 25 हजार के ईनाम की घोषणा कर रखी है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी।
घटना के पीछे दो आपराधिक गुटों के बीच का विवाद कारण बताया जा रहा है। पुलिस की टीम हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मारे गए लोगों के साथ-साथ हत्याकांड को अंजाम देनेवाले का आपराधिक इतिहास है। पुलिस शीघ्र हत्यारे की गिरफ्तारी कर लेगी। घटना में शामिल अन्य की पहचान भी की जा रही है। - स्वर्ण प्रभात पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चंपारण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।