Youtuber Manish Kashyap के दोस्त की तलाश में मोतिहारी में EOU ने की छापेमारी, एक से की गई पूछताछ
Youtuber Manish Kashyap Case यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथी मणिभूषण द्विवेदी की गिरफ्तारी के लिए शनिवार की रात आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी के नेतृत्व में टीम मोतिहारी पहुंची। रविवार को शहर के श्रीकृष्ण नगर चांदमारी व कुंआरी देवी चौक के पास वास्तु बिहार के कॉलोनी में छापेमारी की।
By Sushil VermaEdited By: Prateek JainUpdated: Sun, 21 May 2023 09:16 PM (IST)
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), संवाद सहयोगी: यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथी मणिभूषण द्विवेदी उर्फ चितरंजय द्विवेदी की गिरफ्तारी के लिए शनिवार की रात आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी के नेतृत्व में टीम मोतिहारी पहुंची।
इसके बाद रविवार को शहर के श्रीकृष्ण नगर, चांदमारी व कुंआरी देवी चौक के पास वास्तु बिहार के कॉलोनी में छापेमारी की।
ईओयू के एसपी ने छापेमारी के बारे में दी जानकारी
आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया है कि मनीष कश्यप का दोस्त मणि भूषण द्विवेदी उर्फ चितरंजय द्विवेदी की खोज में छापेमारी की जा रही है।मनीष के खाता से चितरंजय के खाते में 14 माह के अंदर 34 लाख व उसकी पत्नी के खाते में 15 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं, जिसको लेकर उसकी तलाश की जा रही है। दोनों मिलकर यूट्यूब चैनल चलाते थे।
जेल में बंद है मनीष कश्यप
बता दें कि मनीष फिलहाल जेल में बंद हैं। इस मामले में पटना आर्थिक अपराध इकाई थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसको लेकर उसकी खोज की जा रही है।वही, इस मामले में चांदमारी निवासी एक व्यक्ति से भी पूछताछ की गई है। चांदमारी में रहने के दौरान द्विवेदी ने आधार कार्ड बनावाया था, जिसमें चांदमारी का पता दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।