Move to Jagran APP

Bihar Constable Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार, खंगाला जा रहा कनेक्शन

Sipahi Bharti Pariksha केंद्रीय चयन परिषद द्वारा रविवार को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में पुलिस ने एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मोतिहारी के गोपाल साह उच्च विद्यालय में परीक्षा देते एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। फोटो व हस्ताक्षर का मिलान करने के दौरान फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

By Sushil Verma Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sun, 18 Aug 2024 08:37 PM (IST)
Hero Image
गिरफ्तार युवक को लेकर चांदमारी मोहल्ला में घर की पहचान कराने में जुटी पुलिस।
संवाद सहयोगी, मोतिहारी। Bihar constable recruitment exam  सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान शहर के गोपाल साह उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र से एक फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फोटो व हस्ताक्षर का मिलान करने के क्रम में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। पुलिस उससे सघन पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया है कि पकड़ा गया छात्र पटना के मसौढ़ी का निवासी राकेश कुमार है। राकेश समस्तीपुर निवासी बमबम झा के स्थान पर परीक्षा देने आया था। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

प्रभारी सदर पुलिस उपाधीक्षक सह ट्रैफिक डीएसपी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।

पूछताछ में युवक ने क्या कहा?

पूछताछ में राकेश ने पुलिस को बताया है कि वह रविवार की सुबह करीब तीन बजे मोतिहारी आया। यहां आने के बाद वह चांदमारी मोहल्ला में स्थित एक घर में रूका। पुलिस युवक की निशानदेही पर उस आवास को चिह्नित करने में लगी है।

बमबम झा की खोज में जुटी पुलिस

बता दें कि केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित थी। इस कड़ी में जब राकेश गोपाल साह उच्च विद्यालय में परीक्षा देने पहुंचा, तो जांच में पकड़ा गया।

अब पुलिस गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर समस्तीपुर के बमबम झा की भी खोज कर रही है। साथ ही मोतिहारी में उसके ठहरने आदि का इंतजाम करनेवाले की भी खोज की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Bihar Police Exam: कैसी रही सिपाही भर्ती परीक्षा? पढ़ें पूरी रिपोर्ट यहां; शेखपुरा में 891 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

Bihar Constable Exam: परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का हंगामा, प्रश्न पत्र बदलने का आरोप; पुलिस ने संभाला मोर्चा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।