Bihar News: शराब लदी कार का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पलटी, ड्राइवर की मौके पर ही मौत; 3 गंभीर रूप से घायल
बिहार के गोपालगंज में शराब लदी का कार का पीछा कर रही पुलिस की एक गाड़ी पलट गई। इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 3 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मची अफरातफरी के दौरान किसी ने दारोगा की पिस्टल चुरा ली।
संवाद सहयोगी, डुमरियाघाट (पूर्वी चंपारण)। डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के बड़हरवा खुर्द गांव के पास एनएच- 27 पर रविवार को शराब लदी कार का पीछा कर रही गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने की स्कार्पियो पलट गई। यह स्कापिर्यो पुलिस द्वारा जब्त की गई थी।
हादसे में गाड़ी चला रहे चौकीदार धर्मेंद्र कुमार की मौत हो गई। वहीं, एक दारोगा और दो चौकीदार घायल हो गए। अफरातफरी के बीच किसी ने गाड़ी में सवार दारोगा की पिस्टल गायब कर दी।
घायलों में दारोगा मोहन कुमार निराला, चौकीदार बजरंग प्रसाद यादव, चौकीदार मदन राय शामिल हैं। मृत चौकीदार महम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर निवासी थे।
सूचना पर चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह समेत स्थानीय लोग पहुंचे। बाद में गोपालगंज की पुलिस भी पहुंची। राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।
शराब लदी कार का पीछा कर रहे थे पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक, महम्मदपुर थाने की पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिले की सीमा में डुमरियाघाट पुल के पास हाईवे पर तेजी से आ रही शराब लदी ब्रेज़ा कार का पीछा किया।इस दौरान महम्मदपुर थाना क्षेत्र की सीमा से करीब छह किमी दूर बड़हरवाखुर्द गांव के पास पुलिस की गाड़ी असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराई और पश्चिमी लेन में जाकर पलट गई। गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।