मुंबई से ट्रांसपोर्ट के जरिए स्प्रिट मंगाने वाले गिरोह का किंगपिन गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में चलाता था अवैध कारोबार
बिहार में शराबबंदी कानून के बीच पुलिस ने स्प्रिट माफिया राकेश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। वह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले का निवासी है। पुलिस को उसकी निशानदेही पर कई अहम सुराग मिले हैं और छापामारी की जा रही है। राकेश महाराष्ट्र से स्प्रिट मंगाकर जिले में इसकी आपूर्ति करता था। पुलिस ने पहले 1 हजार लीटर स्प्रिट जब्त किया था।
जागरण टीम, मोतिहारी। सूबे में लागू शराबबंदी कानून के बीच ट्रांसपोर्ट के जरिए स्प्रिट मंगाकर शराब निर्माण करनेवालों के पीछे लगी पुलिस की विशेष टीम ने धंधे के एक किंगपिन की गिरफ्तारी कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार धंधेबाज की निशानदेही पर पुलिस की टीम छापामारी कर रही है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार स्प्रिट माफिया उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकोहीराज थानाक्षेत्र के बनवरिवा निवासी राकेश गुप्ता से की गई पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, जिस आधार पर पुलिस की टीम शेष लोगों की खोज में छापामारी कर रही है।
बताया गया है कि उक्त माफिया जिले के हरैया थाना में दर्ज स्प्रिट से जुड़े मामले की जांच व पुराने मामलों की पड़ताल के क्रम में गिरफ्तार किया गया है।
वह महाराष्ट्र के मुंबई स्थित भिमंडी व इससे सटे इलाकों के ट्रांसपोर्टरों से सेटिंग कर स्प्रिट मंंगाकर जिले के तुरकौलिया व अन्य स्थानों पर उसकी आपूर्ति कराता था।
धड़ल्ले से कर रहा था तस्करी
इस बीच, 22 अक्टूबर को पांच हजार लीटर स्प्रिट रक्सौल के हरैया स्थित ट्रांसपोर्ट में मंगवाया गया। उसमें से एक हजार लीटर स्प्रिट रक्सौल से तुरकौलिया लाने के क्रम में जब्त कर लिया गया। इसी जब्ती के साथ पुलिस को यह पता लगा कि रक्सौल में स्थित ट्रांसपोर्ट से स्प्रिट जिले में पहुंचाई जा रही थी।सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रक्सौल स्थित आइपी ट्रांसपोर्ट, रक्सौल से चार हजार लीटर स्प्रिट जब्त किया गया। जांच में पता चला कि गिरफ्तार राकेश ने इससे पहले भी सुगम ट्रांसपोर्ट, रक्सौल को स्प्रिट भिजवाया था। सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की और कंटेनर के साथ स्प्रिट को जब्त कर लिया गया।इन दोनों मामलों में पुलिस ने हरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। एसपी के मुताबिक गिरफ्तार स्प्रिट माफिया ने इन दोनों घटनाओं के अलावा कई अन्य घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। इस जानकारी के बाद पुलिस नए व पुराने मामलों की समीक्षा करते हुए लगातार कार्रवाई कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।