गाड़ी लौटाओ, नहीं तो कूद जाऊंगा: मोतिहारी में जल संसाधन विभाग के गेट के ऊपर चढ़े वाहन मालिक ने दिया अल्टीमेटम
मोतिहारी में मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग के कार्यालय के मुख्य द्वार पर चढ़कर एक वाहन मालिक आत्महत्या की धमकी दे रहा है। सुबह 11 बजे से हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। पुलिस वाले उसे नीचे उतरने की मिन्नते कर रहें हैं। आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Mon, 13 Feb 2023 02:39 PM (IST)
मोतिहारी, जागरण संवाददाता। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में सोमवार दोपहर में मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग के कार्यालय पर तब अफरा-तफरी मच गई, जब एक वाहन मालिक मुख्य द्वार पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। सुबह करीब 11 बजे से मुख्य द्वार पर चढ़े शख्स का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। वहीं, पुलिस वाले उसे नीचे उतरने की मिन्नते कर रहें हैं। पुलिसकर्मियों ने मुख्य द्वार के नीचे जाल लगा दिया है। आसपास लोगों की काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि लकड़ी के अवैध परिवहन के मामले में मोतिहारी वन प्रमंडल द्वारा जब्त ट्रक नहीं छोड़े जाने से नाराज वाहन मालिक सह चालक सोमवार की सुबह करीब ग्यारह बजे वन प्रमंडल पदाधिकारी कार्यालय के प्रवेश द्वार पर चढ़ गया।करीब बारह फीट ऊंचे गेट पर गले में फांसी का फंदा लगाने के लिए रस्सी लेकर चढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के आरओ रेलवे रोड बरौत निवासी मनोज कुमार ने आरोप लगाया कि वन विभाग के अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके है। ट्रक छुड़ाने के चक्कर में पांच बिगहा जमीन बिक चुकी है। दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। फिर भी मेरा ट्रक नहीं छोड़ा जा रहा है। ट्रक से संबंधित सभी दस्तावेज भी सौंप दिए गए हैं।
ट्रक मालिक द्वारा आत्महत्या की कोशिश की सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मनोज को ऊंचाई से उतारने के लिए नीचे जाल लगाया गया। इस बीच मनोज ने धमकी दी कि यदि कोई भी कोशिश की गई तो वह ऊंचाई से कूदकर अपनी जान दे देगा। इसके बाद जाल को नीचे कर लिया गया। पुलिस अधिकारी व वन विभाग के कर्मी मनोज को मनाने में लगे हैं। इस बीच मनोज ने वन विभाग के अधिकारियों को चार बजे तक का समय देते हुए कहा है कि यदि उस समय तक वाहन नहीं छोड़ा गया तो वह गले फंदा डालकर आत्महत्या कर लेगा।
16 जनवरी 2022 को मधुबन में जब्त किया गया था ट्रक
बता दें कि मधुबन, पकड़ीदयाल व ढाका के तत्कालीन वन परिसर पदाधिकारी ने 16 जनवरी 2022 को अवैध लकड़ी के परिवहन के मामले में 18 चक्केवाला ट्रक (यूपी 17टी-6027) को जब्त किया था। लकड़ी मोतिहारी से बाहर ले जाने की तैयारी थी। इस आशय की जानकारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को देते हुए प्राधिकृत पदाधिकारी सह वन प्रमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में इस मामले की सुनवाई चल रही है।
इस मामले में मनोज कुमार के अलावा तुरकौलिया के कवलपुर कानी टोला वार्ड संख्या-10 निवासी हरि सहनी के पुत्र रामपुकार सहनी आरोपित है। बताया गया है कि मनोज ने इस मामले में सुनवाई के दौरान बताया था कि उक्त लकड़ी न्यू कोलकाता देलही रोडवेज (एनसीआरडीआर) सर्विजेज प्राइवेट लिमिटेड मोतिहारी रोड बाइपास-72 व चांदनी चौक, मुजफ्फरपुर के कहने पर लोड किया था। वन प्रमंडल पदाधिकारी के न्यायालय से उक्त ट्रांसपोर्टर को 24 जनवरी 2023 को नोटिस की गई है। नोटिस के बाद भी उक्त ट्रांसपोर्टर उपस्थित नहीं हो सका है। नतीजतन वाहन चालक सह मालिक काफी परेशान है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।