Bihar News: मोतिहारी में आपस में भिड़े शिक्षक और DPO, एक-दूसरे की कर दी धुनाई; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बिहार में मोतिहारी के डायट सेंटर में शनिवार को योगदान देने आए शिक्षक और डीपीओ की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो वायरल होने के साथ सूचना के सत्यापन में पहुंची पुलिस ने तत्काल मामले को शांत कराया। शिक्षक को थाने लाया गया। बाद में दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया।
संवाद सहयोगी, मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में छतौनी थानाक्षेत्र में स्थित डायट सेंटर में शनिवार को योगदान देने आए शिक्षक व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की पिटाई करने का वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के साथ सूचना के सत्यापन में पहुंची पुलिस ने तत्काल मामले को शांत कराया। शिक्षक को थाने लाया गया। बाद में दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया।जानकारी के अनुसार डायट में योगदान देने पहुंचे एक शिक्षक और डीपीओ के बीच लाइन में खड़ा होने को लेकर विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
पहले शिक्षक ने डीपीओ के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। इससे नाराज अन्य शिक्षकों व मौके पर तैनात कर्मियों ने शिक्षक के साथ मारपीट कर दी। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।डीपीओ अखिल वैभव ने बताया कि मामला समाप्त कर दिया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की गई है। दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है।
नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा का प्रवेश पत्र जलाया
सक्षमता परीक्षा से एक दिन पूर्व मोहनपुर के नियोजित शिक्षकों ने भी परीक्षा बहिष्कार का बिगुल फूंक दिया। रविवार के अवकाश के बाद भी नियोजित शिक्षक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से सटे मध्य विद्यालय बिनगामा में संगठन के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में करीब पांच दर्जन नियोजित शिक्षको ने सक्षमता परीक्षा का प्रवेश पत्र जलाकर परीक्षा का बहिष्कार का फैसला लिया।
शिक्षा विभाग के मुख्य शिक्षा सचिव केके पाठक के कार्यकाल में बिहार एकता मंच की प्रखंड इकाई ने भी आज सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करने का खुल्लम खुल्ला प्रदर्शन एडमिट कार्ड की प्रति जला कर की। उपाध्यक्ष बैद्यनाथ राय ने बताया कि अब मोहनपुर के नियोजित शिक्षक परीक्षा नहीं देंगे। वे बहिष्कार करेंगे और जिनका एडमिट कार्ड आ गया है वे भी अब परीक्षा नहीं देंगे।यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: पति को रॉड से लहूलुहान कर ब्वॉयफ्रेंड के साथ फरार हुई पत्नी, दो लाख के जेवरात भी ले गई साथ
Tejashwi Yadav: जन विश्वास यात्रा में बेकाबू हुआ लोगों का रेला, रथ से ही '17 बनाम 17' पर गरजे तेजस्वी यादव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।