Bihar News: जयपुर अग्निकांड में जिंदा जला मोतिहारी का परिवार, 3 बच्चे समेत 5 लोगों की मौत
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें मोतिहारी के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक खाना बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई। आग ने पलक झपकते एक ही परिवार को मौत की नींद सुला दी। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
संवाद सहयोगी, फेनहारा (मोतिहारी)। राजस्थान की राजधानी जयपुर में किराए के मकान में रह रहे बिहार के एक परिवार की जलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह खाना बनाने के लिए जैसे ही गैस ऑन करके आग जलाई, अचानक से सिलेडंर में आग लग गई।
जल रहे गैस सिलेंडर की आग ने पलक झपकते पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दी। परिवार के सभी सदस्य जिंदा जल गए। हादसे का शिकार यह परिवार पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा थानाक्षेत्र के मधुबनी का है।
हादसे की सूचना आने के बाद जिंदा जले राजेश कुमार यादव (26) के गांव में कोहराम है। स्वजनों के चीत्कार से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। राजेश के पिता सोनेलाल राय, चाचा छोटे राय व मां जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
15 साल पहले काम की तलाश में जयपुर गया था परिवार
स्वजनों के मुताबिक, राजेश अब से करीब पंद्रह साल पहले जयपुर में काम करने गया था। बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का सपना था, सो अपना पूरा परिवार लेकर वहां चला गया।
पत्नी रूबी देवी (24), पुत्री इशू (07), पुत्री खुशमानी (04) व पुत्र दिलखुश (02) के साथ जयपुर के जोसल्या में किराए के एक मकान में रहता था। परिवार में सबकुछ सामान्य था।
कैसे घटी घटना?
गुरुवार की सुबह कमरे के दरवाजे पर गैस चूल्हा जलाया गया था। भोजन बन रहा था। इसी बीच अचानक से सिलेंडर में आग लगी। देखते-देखते आग की लपटों ने पूरे कमरे को घेर लिया।
कमरे से कोई भी बाहर नहीं निकल पाया। स्थानीय लोगों की लाख कोशिशें काम नहीं आईं और देखते-देखते परिवार के सभी पांच सदस्य जिंदा जल गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।