मोतिहारी का फेमस अवैध स्प्रिट धंधेबाज गिरफ्तार, सिर पर था हजारों रुपये का इनाम; पुलिस को थी लंबे समय से तलाश
मोतिहारी के पीपराकोठी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाटगंज गांव में छापेमारी कर अवैध स्प्रिट के मामले में 35 हजार के इनामी शातिर स्प्रिट धंधेबाज सुधीर चौधरी को गिरफ्तार किया। उस पर 9 मामले अवैध शराब के दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी टीम में डीएसपी थानाध्यक्ष और जिला पुलिस के जवान शामिल थे।
संवाद सहयोगी, मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी जिले में पीपराकोठी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाटगंज गांव में छापामारी कर अवैध स्प्रिट के मामले में फरार चल रहे 35 हजार रुपये के इनामी शातिर स्प्रिट धंधेबाज सुधीर चौधरी व उर्फ सुधीर सहनी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त शराब के धंधेबाज पर पीपराकोठी में सात, मोतिहारी उत्पाद थाना में एक, छतौनी थाना में एक मिलाकर अवैध शराब के कुल नौ मामले दर्ज हैं।
धंधेबाज पीपराकोठी में हुए शराब और स्प्रिट कांड को लेकर फरार चल रहा था। छापामारी टीम में सदर-टू के पुलिस उपाधीक्षक जितेश पांडे, पुलिस निरीक्षक सह थानाघ्यक्ष खालिद अख्तर व फैयाज खान के अलावा जिला पुलिस के जवान शामिल थे।
शराब धंधेबाजों के खिलाफ चला अभियान, तीन शराब भट्ठियां ध्वस्त, 40 गिरफ्तार
मोतिहारी जिले में अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ पिछले चौबीस घंटों के दौरान चलाए गए अभियान में तीन अवैध शराब भट्ठियां ध्वस्त की गई हैं। एंटी लीकर टास्क फोर्स की इस छापेमारी में 11200 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट की गई है। 322 लीटर चुलाई व 215 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है।आधा दर्जन धंधेबाज गिरफ्तार किए गए हैं। अवैध शराब भट्ठियां मुफस्सिल व ढाका में नष्ट की गई हैं। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले में चलाए गए अभियान के तहत शराब जब्ती व भट्ठियों को ध्वस्त करने के साथ ही शराब के 15 धंधेबाज गिरफ्तार किए गए हैं। शराब पीने के आरोप में 25 लोगो को गिरफ्तार किया है।शराब से जुड़े मामलों में कुल 40 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। सदर-टू के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसुआहां नदी के किनारे चल रहे शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है। मौके से 52 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई है। वहीं एक धंधेबाज गिरफ्तार किया गया है।
बंजरिया थाना की पुलिस ने ब्रह्मपुरी गांव में छापेमारी कर दस लीटर चुलाई शराब के साथ एक बाइक जब्त किया है। एक धंधेबाज विक्रम महतो को गिरफ्तार किया गया है। घोड़ासहन थाना की पुलिस ने 500 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक व एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।नगर थाना की पुलिस ने शराब के नशे में एक को गिरफ्तार किया है। इस अतिरिक्त जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में शराब के धंधेबाज व नशेबाज गिरफ्तार किए गए हैं।
यह भी पढ़ें-मोतिहारी में तेजप्रताप यादव गिरफ्तार, एसटीएफ ने लिया एक्शन; बड़ी वजह आई सामनेबेतिया वालों की बल्ले-बल्ले! 2025 तक बदल जाएगी रेलवे स्टेशन की सूरत, यात्रियों की मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।