Move to Jagran APP

Motihari News: मोतिहारी में दिनदहाड़े गोली मार जिला परिषद सदस्य की हत्या, भड़का आक्रोश, सड़क जाम

Motihari News मोतिहारी के चांदमारी रेलवे गुमटी के समीप बंजरिया-23 के जिला परिषद सदस्य सुरेश यादव की हत्या बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने शहर के अति व्यस्त चांदमारी चौक पर कर दी। इस मर्डर के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया। सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं अस्पताल पहुंचते ही जिला परिषद सदस्य की मौत हो गई।

By Satyendra Kumar Jha Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 27 Jun 2024 03:05 PM (IST)
Hero Image
मोतिहारी में जिला परिषद की हत्या से हड़कंप (जागरण)
जागरण संवाददाता, मोतिहारी। Motihari News: शहर के चांदमारी रेलवे गुमटी के समीप बंजरिया-23 के जिला परिषद सदस्य, सिसवा पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष व चांदमारी सोसायटी कांप्लेक्स के सचिव सुरेश यादव की हत्या बुधवार को दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने शहर के अति व्यस्त चांदमारी चौक पर कर दी।

बताया गया है कि चांदमारी स्थित सोसाइटी के कार्यालय से निकलकर कहीं जाने के लिए बाहर चांदमारी मुख्य सड़क पार कर अपने वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच हेलमेट पहने तीन बाइक सवार उनके पास आए व काफी क्लोज रेंज से गोली मार चांदमारी मोहल्ले की तरफ भाग निकले।

गंभीर हालत में निजी नर्सिंग होम में किया गया भर्ती

घटना के बाद गंभीर स्थिति में जख्मी सुरेश यादव को स्थानीय लोग लेकर शहर के छतौनी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से नाराज लोगों का आक्रोश सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शव लाए जाने के साथ भड़क गया।

सदर अस्पताल के सामने सड़क को किया जाम

नाराज लोगों ने सदर अस्पताल से शव को उठाकर एक स्कार्पियो में लाद लिया और सदर अस्पताल के सामने शहर की मुख्य सड़क को जाम कर दिया। भीड़ में शामिल लाठी-फट्ठा से लैस लोगों ने सड़क किनारे की दोनों तरफ की दुकानों को तत्काल बंद करा दिया।

लोग मौके पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे। घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। नाराज लोगों ने नगर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की भी कर दी। बाद में पुलिस अधिकारी व जिला परिषद सदस्य के गांव से आए लोगों ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया व आंदोलन समाप्त कराया। कड़ी चौकसी के बीच शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंपा गया।

पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी की टीम की गठित

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए अपर पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया है। टीम में सदर डीएसपी-टू जितेश कुमार पांडेय, अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार व तकनीकी सेल के अधिकारी शामिल है।

कैमरे का वीडियो फुटेज निकाला

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे क्लेज सर्किट टेलीविजन कैमरे का वीडियो फुटेज निकाला है। फुटेज से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। घटना के कारणों की पड़ताल चल रही है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के दौरान चिलवनिया के पास से एक अपाचे बाइक को लावारिस स्थिति में बरामद किया है।

आशंका है कि इस बाइक का उपयोग हत्या में किया गया है। पुलिस ने पूरे शहर की नाकेबंदी कर बदमाशों की खोज शुरू की है। सुरेश यादव ईंट चिमनी के व्यवसाय से जुड़े थे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय नेता के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई थी। ग्रामीणों के मुताबिक वो जिले के नरकटिया विधानसभा से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में भी जुटे थे।

ये भी पढ़ें

Prashant Kishor: ये 6 दिग्गज लिख रहे प्रशांत किशोर की सियासी पटकथा, कोई पूर्व IAS तो कोई रह चुके हैं IPS

Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी ने कह दी लालू के दिल पर चोट लगने वाली बात, सियासत हुई तेज; अब क्या करेगी RJD?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।