Move to Jagran APP

बिहार पुलिस पर हमला, दारोगा ने सेल्फ डिफेंस में की फायरिंग; SP बोले- हथियार सिर्फ दिखाने के लिए नहीं

मोतिहारी के डुमरियाघाट में एक सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस पर हमला हो गया। भीड़ में घिरे पुलिसवालों को सेल्फ डिफेंस में लाठीचार्ज और फायरिंग तक करनी पड़ी। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। SP ने कहा- हथियार सिर्फ दिखाने के लिए नहीं हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है।

By Sanjay K Upadhyay Edited By: Rajat Mourya Updated: Sat, 09 Nov 2024 08:02 PM (IST)
Hero Image
सड़क हादसे के बाद पहुंची पुलिस पर हमला, दारोगा ने चलाई गोली
जागरण संवाददाता, मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र स्थित रम्पुरवा गांव में शनिवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों के जख्मी होने के बाद उत्पन्न हुई खतरनाक स्थिति को संभालने गई पुलिस की टीम पर हमला हो गए। हालात संभालने के लिए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज व फायरिंग की गई। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

साथ ही, स्थिति को खराब करनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बताया गया है कि रम्पुरवा गांव में एक टाटा मैजिक वाहन के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। इस कारण गांव के सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को धक्का लग गया। गांव के जयनारायण बैठा, सूरज कुमार और चिरैया निवासी रंजीत बैठा घायल हो गए।

वाहन और चालक को बनाया बंधक

घटना से नाराज लोगों ने वाहन और चालक को अपने कब्जे में ले लिया। इस बीच, पुलिस पेट्रोलिंग और डायल-112 की टीम सूचना मिलते घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस गांववालों से चालक को मुक्त कराकर थाने पर लाने लगी। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को घेरने और उलझने की कोशिश की।

पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। वहीं, पुलिस वाहन का चालक गाड़ी लेकर मौके से निकल गया। एक दारोगा व कुछ जवान भीड़ में घिर गए। भीड़ को अनियंत्रित होता देख पुलिस ने डिफेंस में लाठीचार्ज किया। इसके बाद भी जब बात नहीं बनी तो पुलिस ने आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग भी की।

गांव की स्थिति को देखते हुए चकिया के पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी ने स्थिति को शांतिपूर्ण बताया है।

एसपी: पुलिस को हथियार सिर्फ दिखाने के लिए नहीं मिले

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने पुलिस पर फिर एक बार हुए हमले के बाद साफ तौर पर कहा कि पुलिस को हथियार सिर्फ दिखाने के लिए नहीं, बल्कि आम जनता की सुरक्षा और अपनी आत्मरक्षा के लिए दिए गए हैं। डुमरियाघाट के रम्पुरवा में पुलिस के साथ उलझनेवालों को भगाने के लिए दारोगा धर्मेंद्र कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा।

ग्रामीण मांग रहे थे इलाज का खर्च, पूरी नहीं हुई मांग तो खड़ा हो गया हंगामा

पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुई झड़प के पीछे की वजहों को लेकर गांव में चर्चा तेज रही। हंगामे से मतलब नहीं रखनेवालों की माने तो ग्रामीणों ने वाहन और उसके चालक को अपने कब्जे में लिया था, ताकि वो घायलों के इलाज का खर्च ले सकें। अभी ग्रामीण वाहन मालिक से बात करने की बात पर अड़े थे। वाहन व चालक गांव में ही बंधक बनाए गए थे। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस की डायल 112 और गश्त टीम ने पहुंच मामले की जांच की। चालक को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाना पर भेजा। जैसे ही चालक को थाना भेजा गया लोगों को लगा कि अब उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा। इसको लेकर लोग नाराज हो गए। सड़क जाम कर दिया।

लोगों को सड़क से हटाने के लिए पुलिस ने जैसे ही पुलिस ने एक्शन लिया ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सड़क जाम कर दिया। डुमरियाघाट पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। जब पुलिस ने दोबारा सड़क जाम हटाने का प्रयास किया। इस पर ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच झड़प हो गई। नाराज लोगों ने डुमरियाघाट पुलिस की गाड़ी को चारों तरफ से घेरने का प्रयास किया मगर पुलिस वाहन का चालक वहां से किसी तरह बच निकला। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

वाहन के निकलने के बाद थाना के एक पुलिस अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार को आक्रोशित ग्रामीणों ने घेर लिया। भीड़ को अनियंत्रित होता देख पुलिस ने आत्मरक्षार्थ भीड़ को तितर-बितर करने के लिए एक राउंड हवाई फायरिंग की। दारोगा धर्मेंद्र ने लोगों को चेताया कि कानून हाथ में न लें, वर्ना गोली चला देंगे। गोली चलने के बाद भीड़ वहां से हट गई। इन सबके बीच पुलिस फायरिंग से आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम पर अड़े रहे।

एसपी को बुलाने की मांग करते रहे। बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ पहुंच कर आक्रोशितों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया।

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: प्रेम प्रसंग में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर पड़ा मिला चखना और गिलास

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।