Motihari News: राजीव हत्याकांड में फरार RJD नेता के खिलाफ एक्शन तेज, 50 हजार का ईनाम घोषित करने की तैयारी में पुलिस
Rajiv Murder Case संवेदक राजीव हत्याकांड मामले में पुलिस राजद नेता व मोतिहारी नगर निगम के मेयर पति देवा गुप्ता के खिलाफ 50 हजार का ईनाम घोषित करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा है। एसपी कांतेश मिश्र ने बताया कि देवा पर 50 हजार के ईनाम का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है। अनुमति मिलते ही ईनाम की राशि घोषित कर दी जाएगी।
संवाद सूत्र, मोतिहारी। चकिया में हुई संवेदक राजीव हत्याकांड में फरार राष्ट्रीय जनता दल के नेता व मोतिहारी नगर निगम के मेयर पति देवा गुप्ता के खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई पूरी करने के बाद अब जिला पुलिस ने उनके खिलाफ 50 हजार का ईनाम घोषित करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा है।
पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि देवा पर 50 हजार के ईनाम का प्रस्ताव शनिवार को पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है। मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद ईनाम की राशि घोषित कर दी जाएगी।
एसपी ने बताया कि चकिया के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी संवेदक संजीव रंजन उर्फ कन्हैया यादव की हत्या के मामले में देवा फरार है। इस स्थिति में देवा की संपत्ति कुर्क की गई है।
कुर्की के बाद भी पुलिस की टीम मेयर पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस की एक विशेष टीम का भी गठन किया गया। यह टीम बिहार के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी छापेमारी करेगी।
ठेकेदार की मां ने दर्ज कराई है FIR
बता दें कि 20 अगस्त 2023 को हुई राजीव की हत्या की प्राथमिकी उनकी मां किशोरी कुमारी ने चकिया में दर्ज कराई है।मामले में शूटर पीपराकोठी थानाक्षेत्र के कुड़िया निवासी पुष्कर सिंह, कोटवा थानाक्षेत्र के सागर चुरामन निवासी रूपेश सिंह, भागलपुर जेल में बंद कुड़िया निवासी शातिर कुणाल सिंह, गोविंदगंज थानाक्षेत्र के खजुरिया निवासी राहुल सिंह उर्फ मुखिया एवं मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता के पति देवा गुप्ता नामजद किए गए हैं। सभी मोतिहारी जिले के निवासी है।पुलिस इस मामले में सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद देवा की खोज में लगी थी। घटना के एक साल पूरा होने को आए हैं, लेकिन देवा की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें: Bihar News: नशे में धुत्त दारोगा ने उत्पाद विभाग के ASI को पिस्टल की बट से पीटा, SP ने किया निलंबित; दिए जांच के आदेश
Motihari News: हत्याकांड में फरार मेयर पति के खिलाफ बड़ा खिलाफ, घर पर हुई कुर्की-जब्ती; सामान उठा ले गई पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।