मोतिहारी सीट को तीन बार बेचा गया : नागमणि
स्थानीय गांधी मैदान में बुधवार को पूर्वी चंपारण के प्रत्याशी राधामोहन सिंह और शिवहर रमा देवी के नामांकन के बाद आयोजित एनडीए की विजय संकल्प सभा में नेताओं ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
मोतिहारी। स्थानीय गांधी मैदान में बुधवार को पूर्वी चंपारण के प्रत्याशी राधामोहन सिंह और शिवहर रमा देवी के नामांकन के बाद आयोजित एनडीए की विजय संकल्प सभा में नेताओं ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। जदयू नेता नागमणि ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की छवि टिकट बेचवा के रूप में उजागर हो गई है। मोतिहारी सीट को तीन बार बेचा गया। पहली बार प्रदीप मिश्रा से करीब 15 करोड़ रुपये पार्टी मद में खर्च कराने के बाद उन्हें टिकट नहीं दिया गया। उसके बाद फिर दस करोड़ की मांग की गई। बाद में माधव आनंद को उम्मीदवार बना दिया गया। माधव आनंद ने भी 9 करोड़ पार्टी फंड में दिया। जब इसका विरोध हुआ तो तीसरी बार आकाश को टिकट दिया गया। उपेंद्र कुशवाहा में मुझसे 15 करोड़ रुपये लिए : प्रदीप पूर्व रालोसपा नेता प्रदीप मिश्रा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने टिकट का सौदा किया है। मुझसे 15 करोड़ रुपये लिए। अकाउंट में 90 लाख रुपये मैने दिया है। तीन बार इस सीट को बेचा गया है। जिस प्रकार पीएम मोदी ने पाक पर सर्जिकल स्ट्राइक किया है उसी प्रकार उपेंद्र कुशवाहा पर सर्जिकल स्ट्राइक किया जाएगा। गांव-गांव घूमकर उनके असली चेहरा के बारे में बताया जाएगा। इसी प्रकार सीतामढ़ी सांसद रामकुमार शर्मा ने भी उपेंद्र कुशवाहा पर टिकट बेचने व कुशवाहा समाज को उपेक्षित करने का आरोप लगाया।