Move to Jagran APP

Raxaul: फोन पर घर से बाहर बुलाकर युवक की हत्या, नदी से शव बरामद, घटनास्थल पर मिला देसी शराब व भुजिया का पैकेट

फोन कॉल पर घर से बाहर बुलाकर एक युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिए जाने की खबर सामने आई है। हालांकि अभी तक हत्या का कारण के बारे में पता नहीं चल पाया है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी है। जिस जगह पर शव मिला है। वहां पुलिस को देसी शराब व भुजिया का पैकेट मिला है।

By Someshwar Prasad VermaEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 24 Aug 2023 04:09 PM (IST)
Hero Image
शव को देखने गए लोग। फोटो- जागरण
संवाद सूत्र, आदापुर : फोन कॉल पर घर से बुलाकर एक युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिए जाने की घटना बुधवार की रात दरपा थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव में घटी।

इस घटना की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ पड़ी। गुरुवार की सुबह, पुलिस तक यह खबर पहुंची। इसके बाद उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच गांव की नदी से मृतक के शव को बरामद किया।

पुलिस ने आसपास के इलाकों का लिया जायजा

इस मामले में पुलिस ने आसपास के इलाकों का जायजा भी लिया। जहां देसी शराब व भुजिया का खुला पैकेट नजर आया। पुलिस ने शव को अपने अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक की पहचान स्थानीय बेलहिया गांव निवासी स्व. मिश्री राय के 35 वर्षीय पुत्र ज्योत नारायण राय उर्फ भगत के रूप में की गई है। घटनास्थल पर शव को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या हाथ बांधकर व गमछे से गला दबाकर की गई है। इसके बाद शव को नदी में फेंका गया है।

कॉल आने के बाद घर से निकला मृतक

वहीं, मृतक की बिलखती हुई पत्नी बबिता देवी ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात करीब 8 बजे उसके पति खाना खा रहे थे। उसी दौरान उनके फोन पर किसी परिचित व्यक्ति ने कॉल करके बाहर दरवाजे पर निकलने को कहा। जब वे दरवाजे से बाहर निकले तो उन्हें बाइक पर बैठाकर कहीं ले जाया गया।

इसके बाद रातभर इंतजार होता रहा, लेकिन वे वापस घर नहीं लौटे। इधर सुबह में ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि उनका शव नदी किनारे पड़ा हुआ है। इसके बाद उसे देखने लोगों का हुजूम नदी के तरफ पहुंच गई।

घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी

घटनास्थल पर पहुंचे रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या प्रायोजित तरीके की गई है। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं पर सूक्ष्मता से जांच में जुटी हुई है। बता दें कि हत्यारे को पकड़ने के लिए डौग स्कवायड लाने की भी बात की गई। हालांकि, लाया नहीं जा सका।

डीएसपी ने शीघ्र ही घटना के कारणों का खुलासा होने व इसमें संलिप्त हत्यारों को गिरफ्तार कर लेने की बात कही है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक घर का एकलौता कमाऊं सदस्य था। अब उसकी पत्नी सरिता के सिर पर उसके तीन पुत्रियां सलोनी 6 वर्ष, रोशनी 3 वर्ष व 6 माह की सरिता का बोझ आ गया है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।