'जिनके लहू से जला है चिरागे वतन...', नित्यानंद राय ने इतिहास बताकर भरा जोश, लोगों को दिलाई शपथ
Nityanand Rai केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय शनिवार को भारत-नेपाल सीमा पर स्थापित 47वीं बटालियन धुपवा टोला एसएसबी कैंप में पहुंचे। उन्होंने यहां आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित किया। उन्होंने देश के बलिदानियों को याद किया। इसके अलावा इस दौरान उपस्थित लोगों को बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ भी दिलाई गई।
By Laxmikant TripathiEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sat, 14 Oct 2023 04:32 PM (IST)
जागरण संवाददाता, रक्सौल/पूचं। इस देश के इतिहास में वैसे लोगों को याद नहीं किया गया, जिनके लहू से जला है चिरागे वतन, जो किसी कवि ने लिखा था। इतिहास लिखा भी गया तो संयोग से जो जिस विचारधारा के लोग आए वैसी ही कहानियां लिख डालीं।
भारत के इतिहास के हकीकत को बहुत ज्यादा उल्लेखित नहीं किया गया, जितना बड़ा उनका योगदान था। उक्त बातें शनिवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहीं।
वे भारत-नेपाल सीमा पर स्थापित 47वीं बटालियन धुपवा टोला एसएसबी कैंप में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत उपस्थित अधिकारी, जवान व ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। एसएसबी स्वान दस्ता के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सलामी दी गई।
आखिर उन्हें कौन सम्मान देगा
इसके बाद डीआईजी एवं कमांडेंट ने अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब इन सब विषयों से परिचित हुए तब उन्हें लगा कि आखिर उन्हें सम्मान कौन देगा।उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी जो अपने पूर्वजों से वीरता, देश के लिए बलिदान, समर्पण, लड़ना, जीना सीखेगी, शायद कहीं यह कड़ी कमजोर ना हो जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।