Bihar PFI Case : पीएफआई का राज्य सचिव चकिया से गिरफ्तार, ATS और NIA की टीमों को कई दिनों से थी तलाश
Bihar PFI Case बिहार में बीते कुछ समय से प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को प्रदेश की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पीएफआई के राज्य सचिव को पूर्वी चंपारण जिले से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह पूछताछ में कई राज खोल सकता है।
By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sat, 09 Sep 2023 12:08 PM (IST)
Bihar PFI Case : चकिया (पूर्वी चंपारण), संवाद सहयोगी। बिहार में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) (Popular Front of India) के राज्य सचिव रियाज मारूफ को चकिया पुलिस (Chakia Police) ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पीएफआई के इस राज्य सचिव की तलाश एटीएस (ATS) और एनआईए (NIA) की टीमों को काफी दिनों से थी।
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह शहर के वार्ड 13 कुअवा निवासी पीएफआई का राज्य सचिव रियाज मारूफ (Riaz Maroof) मछली खरीदने के लिए बाजार आया हुआ था।
वह जब मछली खरीदकर वापस लौट रहा था तभी गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस (Bihar Police) ने उसे सुभाष चौक के निकट से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ कर रही पुलिस
जानकारी के अनुसार, रियाज मारूफ (Riaz Maroof) को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है।वहीं, पुलिस की ओर से रियाज को गिरफ्तार किए जाने की सूचना एनआईए (NIA) और एटीएस (ATS) को भी दे दी गई है। बता दें कि एनआईए की टीम ने कई बार रियाज मारूफ (Riaz Maroof) की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी।
यह भी पढ़ें : हमले के लिए PFI ट्रेनर ने जमा किए थे गोला-बारूद, इंजीनियर बनना चाहता था पर देने लगा आतंकी ट्रेनिंग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।