फार्मेसी के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार पढ़ने के लिए देगी लाखों का लोन, 10 नए कोर्स भी शामिल
Bihar News बिहार में सरकार ने फार्मेसी की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर लगी रोक हटा लिया है। इसके साथ ही इसमें 10 नए कोर्स को भी शामिल कर दिया है। इस योजना के माध्यम से छात्र-छात्राएं अब अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए लाखों रुपये का लोन ले सकेंगे।
जागरण संवाददाता, मोतिहारी। उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए सरकारी स्तर पर नए-नए कोर्स को शामिल कर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की राह आसान की जा रही है।
अब फार्मेसी पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने इस कोर्स को फिर से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के दायरे में लाते हुए छात्र-छात्राओं को राहत दी है।इस कोर्स पर पिछले कई वर्षों से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड नहीं मिल रहा था। सरकारी स्तर पर रोक को अब हटा लिया गया है, जिससे 2023 में नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं को चार लाख रुपये तक का ऋण मिल सकेगा।
10 नए कोर्स के लिए राशि तय
इसके अलावा अन्य 10 नए कोर्स के लिए भी छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अधिकतम राशि तय की है।इसकी सूची जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के प्रबंधक ने जारी करते हुए छात्र-छात्राओं को इस कोर्स के लिए आवेदन करने की अपील की है।
इन काेर्स के लिए मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
- एमटेक दो वर्षीय : 2.5 लाख
- एमटेक इंटीग्रेटेड पांच वर्षीय : चार लाख
- बीटेक : चार लाख
- पोलिटेक्निक डिप्लोमा : तीन लाख
- बैचलर आफ फैशन टेक्नालाजी : चार लाख
- मास्टर इन फैशन टेक्नालाजी : चार लाख
- आइटीआई डिप्लोमा : दो लाख
- बीएड : 2.90 लाख
- जीएनएम : चार लाख
- बीएससी नर्सिंग : चार लाख