PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को नहीं मिलेंगे पीएम किसान योजना के 2000 रुपये! फटाफट निपटा लें ये काम
25 हजार से अधिक किसानों के लिए बड़ी खबर है। अगर उन्होंने अभी तक पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी नहीं कराया है तो नवंबर में जारी होने वाली 18वीं किस्त उनके खाते में नहीं आएगी। विभाग द्वारा बार-बार आग्रह करने के बाद भी किसान ई-केवाईसी में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में कृषि विभाग ने सितंबर और अक्टूबर में विशेष अभियान चलाकर शिविरों का आयोजन किया है।
किसान स्वयं के स्मार्टफोन से कर सकते हैं ई-केवाईसी
किसान घर बैठे स्मार्टफोन से भी पीएम किसान के लिए अनिवार्य ई-केवाईसी कर सकते है। इसके लिए किसान का निबंधित मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। ऐसा होना इसलिए जरूरी है, क्योंकि निबंधित मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी आएगा, जिससे ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।किसान सीएससी से भी करा सकेंगे ई-केवाईसी
ये भी पढ़ें- Bihar Bhumi Survey: मिला तीन महीने का समय, ऑनलाइन प्रक्रिया से घर बैठे प्राप्त करें जमीन के कागजातये भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi: राशन कार्ड में 5 नाम तो किसे मिलेगा पीएम किसान सम्मान की राशि? आसान भाषा में समझें यहांजिले के विभिन्न प्रखंडों के 25 हजार 395 किसानों का ई-केवाईसी किया जाना है। इसके लिए पंचायत व प्रखंड स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें किसानों का शत प्रतिशत ई-केवाईसी का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया गया है। वहीं, इसके लिए किसानों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है, ताकि शत प्रतिशत किसानों का ई-केवाईसी किया जा सके। - मनीष कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण