Bihar: मोतिहारी मेयर के पति ने कराई थी मेरे बेटे राजीव रंजन की हत्या, ठेकेदार की मां ने FIR में लगाया आरोप
बिहार के पूर्वी चंपारण में चकिया के ठेकेदार राजीव रंजन उर्फ कन्हैया यादव हत्याकांड में पुलिस ने मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता के पति देवा गुप्ता समेत समेत पांच नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में एक शूटर को गिरफ्तार किया है। प्राथमिकी ठेकेदार की मां किशोरी कुमारी ने दर्ज कराई है।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Mon, 21 Aug 2023 09:00 PM (IST)
चकिया (पूर्वी चंपारण), संवाद सहयोगी: बिहार के पूर्वी चंपारण में चकिया के ठेकेदार राजीव रंजन उर्फ कन्हैया यादव हत्याकांड में पुलिस ने मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता के पति देवा गुप्ता समेत समेत पांच नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में एक शूटर को गिरफ्तार किया है। प्राथमिकी ठेकेदार की मां किशोरी कुमारी ने दर्ज कराई है।
ठेकेदार हत्याकांड में शूटर पीपराकोठी थानाक्षेत्र के पुष्कर सिंह और कोटवा थानाक्षेत्र के रूपेश सिंह, भागलपुर जेल में बंद कुड़िया निवासी शातिर कुणाल सिंह, गोविंदगंज थानाक्षेत्र के राहुल सिंह उर्फ मुखिया और मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता के पति व हरिकिशोर गुप्ता के पुत्र देवा गुप्ता नामजद किए गए हैं।
एफआईआर में नामजद किये गये सभी आरोपी मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शूटर रुपेश सिंह को गिरफ्तार किया है। उससे सघन पूछताछ की जा रही है।
हत्या की प्रत्यक्षदर्शी मां ने क्या कहा
मृतक की मां किशोरी कुमारी ने बताया है कि रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे पावर हाउस चौक पर मैं अपने बेटे राजीव रंजन के साथ सब्जी खरीद रही थी। इसी दौरान अपाची पर सवार तीन-चार लड़के बगल से गुजरे। थोड़ी दूर आगे जाकर दोबारा वापस आकर पूछने लगे कि राजीव भैया के घर जाना है।
इस दौरान राजीव ने उनमें से दो युवक पुष्कर सिंह और रूपेश सिंह को पहचान लिया। बोला कि क्या बात है, मैं ही राजीव हूं। इतना बोलते ही पुष्कर सिंह ने राजीव के बगल में सटाकर गोली मार दी। राजीव को पहली गोली लगने के बाद पुष्कर सिंह और रूपेश सिंह ने राजीव पर दोबारा गोली चलाई।
किशोरी कुमारी ने आगे बताया कि गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राजीव को आनन-फानन में अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान राजीव की मौत हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।