Move to Jagran APP

बदमाशों ने रक्सौल के प्रॉपर्टी डीलर पर दिनदहाड़े बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, बीच सड़क पर घटना को दिया अंजाम

बिहार के पूर्वी चंपारण में बेखौफ बदमाशों रविवार को दिन-दहाड़े सुगौली-मोतिहारी रोड पर कार सवार एक युवा प्रॉपर्टी को स्कॉर्पियो से ओवरटेक कर गोली मार दी। बदमाशों ने युवक तो ताबड़तोड़ चार गोलियां मारी और भाग निकलने में कामयाब रहे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जांच की है और बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है।

By Sanjay K Upadhyay Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sun, 11 Feb 2024 04:55 PM (IST)
Hero Image
घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस। (जागरण फोटो)
संवाद सहयोगी, सुगौली (पूर्वी चंपारण)। बिहार के पूर्वी चंपारण में बेखौफ बदमाशों रविवार को दिन-दहाड़े करीब 1:45 बजे सुगौली-मोतिहारी मार्ग में बंगरा के समीप कार सवार एक युवा प्रापर्टी को स्कार्पियो से ओवर टेक कर गोली मार दी।

बदमाशों ने युवक तो ताबड़तोड़ चार गोलियां मारी और भाग निकलने में कामयाब रहे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जांच की है और बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रक्सौल के सीप हरैया निवासी अनूप कुमार सिंह हुंडई कंपनी की अपनी कार से रक्सौल से मोतिहारी आ रहे थे। इसी बीच स्कॉर्पियो पर सवार बदमाश उनकी कार का पीछा करने लगे।

ओवरटेक कर की ताबड़तोड़ फायरिंग

इस दौरान जैसे ही छपवा-सुगौली पथ में बंगरा के समीप खाली सड़क मिली, बदमाशों ने टोल टैक्स नाके के सामने अपराधियों ने अनूप की कार को ओवर टेक कर लिया। स्कॉर्पियो से दो अपराधी उतरे और कार चला रहे युवक को ताबड़तोड़ चार गोली मार भाग निकले। बदमाश मोतिहारी की ओर भागे।

गोली चलने की आवाज के बाद राहगीर व आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते पुलिस निरीक्षक अनिल सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस को टीम मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से तत्काल जख्मी को पीएचसी भेजा।

गंभीर हालत में मोतिहारी रेफर

चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उन्हें चिंताजनक स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया। घटना के कारणों के बारे में फिलहाल पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

‘घटना के कारणों का पता नहीं चला है। युवक प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। रक्सौल से मोतिहारी बरियारपुर में किसी शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में गोली मारी गई है। पुलिस को मौके से एक पिस्टल, चार खाली व एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो की पहचान की गई है। सीसी कैमरे से बदमाशों की पहचान की जा रही है।’ -शिखर चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी।

यह भी पढ़ें: Floor Test से पहले महागठबंधन में पलटासन का डर, RJD के बाद कांग्रेस MLAs भी Tejashwi के आवास पर रहेंगे नजरबंद

Bihar Floor Test: क्या बिहार में फिर होगा 'खेला'? तेजस्वी की चेतवानी के बाद सतर्क हुई भाजपा, सभी विधायकों को किया किला बंद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।