बिहार में नहीं रुक रही ट्रेनों पर पत्थरबाजी, अब नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पर पथराव; कई यात्री चोटिल
Bihar Train Stone Pelting बिहार में ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन शरारती तत्वों द्वारा ट्रेनों पर पत्थर फेंके जाते हैं। पुलिस कार्रवाई के बाद भी ऐसी घटनाओं में कोई कमी नहीं दिख रही है। ताजा मामला मोतिहारी से सामने आया है। यहां मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने सोमवार शाम पथराव कर दिया।
By Rajat MouryaEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 09 Oct 2023 10:37 PM (IST)
संवाद सहयोगी, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। Stone Pelting On Train मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के चैलाहां हाल्ट के समीप सोमवार की शाम शरारती तत्वों ने 15216 डाउन नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पर पथराव किया। इसमें कई यात्रियों को चोट लगी। खिड़की के किनारे बैठे एक यात्री को पत्थर लगने से उसका सिर फट गया।
यात्रियों ने इसकी सूचना राजकीय रेल थाना पुलिस को दी। रेल पुलिस ने जख्मी युवक को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर उतारकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
गंभीर रूप से चोटिल की पहचान
उसकी पहचान पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा थाने के पकड़ीकला गांव निवासी रसूल नट के पुत्र गुलाब आलम (25) के रूप में हुई है। अन्य चोटिल यात्रियों के नाम व पता की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है।शरारती तत्वों ने फेंके पत्थर
बताया गया कि चैलाहां के उक्त इलाके में खेत में काम कर रहे लोगों में शामिल शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया। यात्रियों के मुताबिक, अक्सर वहां शरारती तत्व ऐसी हरकत करते रहते हैं।
जीआरपी थानाध्यक्ष विष्णु राम ने बताया कि एक घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। उसके बयान के बाद वस्तुस्थिति साफ होगी। फिलहाल यह शरारती तत्वों की करतूत बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत, दो घंटे तक शव के ऊपर से गुजरती रहीं गाड़ियां
ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: पटना के इमामगंज बाजार में दिनदहाड़े फायरिंग, कारोबारी से मांगी 4 लाख की रंगदारी; इलाके में दहशत का माहौल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।