Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मोतिहारी में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए सुमित

शहर के मेन रोड़ निवासी सह शादी डॉट कॉम के निदेशक युवा समाजसेवी सुमित कुमार ने बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा में उतर चुके है।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 10 Jul 2021 01:04 AM (IST)
Hero Image
मोतिहारी में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए सुमित

मोतिहारी । शहर के मेन रोड़ निवासी सह शादी डॉट कॉम के निदेशक युवा समाजसेवी सुमित कुमार ने बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा में उतर चुके है। सुमित ने कोरोना काल में भी शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस अधिकारी व जवानों को लगातार 35 दिनों तक पानी, बिस्कुट, केक, भुजिया आदि उपलब्ध कराने का काम किया। वही मजदूरों के बीच भोजन पैकेट तो कुष्टरोगियों के बीच खाद्यान्न पैकेट पहुंचाया। इधर बाढ़ की समस्या से जुझ रहे बंजरिया प्रखंड व शहर के निचले इलाकों में बसे लोगों की मदद के लिए सुमित ने अपना अभियान गुरुवार की देर संध्या से शुरू कर दिया है। इस कड़ी में झखिया व खड़वापुल के समीप राष्ट्रीय राज्यमार्ग के किनारे आश्रय लिए लोगों के बीच राहत पैकेट का वितरण किया। वही नगर परिषद क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ला के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच भी राहत पैकेट का वितरण किया। सुमित ने बताया कि राहत पैकेट में ब्रेड, बिस्कुट, चिप्स, पानी के बोतल, भुजिया, कुलचा व टॉर्च रखा गया र्है। बताया कि उनके द्वारा कुल तीन सौ पैकेट तैयार किया गया है। गुरुवार व शुक्रवार को उनके नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा लगभग 118 बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत किट उपलब्ध कराया गया है। वितरण में आशिष गुप्ता, अभय पांडेय, सुमित राज, राजेश पटेल, सुनील शर्मा, सूरज कलवार का सराहनीय योगदान रहा। दलित बस्ती में भोजन लेकर पहुंचे व्यवसायी संघ के पदाधिकारी सुगौली प्रखंड व्यावसायिक संघ के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए लगातार चौथे दिन निशुल्क भोजन की व्यवस्था सुगौली नौवाडीह वार्ड संख्या तीन के शिला लघु उद्योग के परिसर में किया गया। जिसमें दलित बस्ती के बड़ी संख्या में अभावग्रस्त एवं बाढ़ पीड़ित महिला, पुरुष एवं बच्चों ने भोजन किया। वहीं व्यवसायिक संघ सुगौली के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के सहयोग के लिए व्यवसायिक संघ सुगौली निरंतर लगा हुआ है। इसी व्यवस्था के तहत शुक्रवार को ट्रैक्टर पर भोजन लेकर दलित बस्ती में संघ द्वारा लोगों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ने लोगों ने भोजन किया। इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण मठ सुगौली के मठाधीश बाबा मनीष दास,वार्ड पार्षद मुनीलाल साह, राजा तिवारी, अनिल चौधरी, प्रियांशु सर्राफ, राष्ट्रीय वैश्य परिषद युवा के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार गुप्ता सहिग व्यवसायिक संघ के लोग उपस्थित थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें