Encounter By Nepal Police: नेपाल पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, सुरेश केडिया अपहरण कांड के आरोपित को मारी गोली
रविवार देर रात भारत नेपाल सीमा के पास नेपाल में पर्सा जिला वीरगंज के सीमावर्ती वॉर्ड नंबर 16 के पास स्थित भूटन देवी मंदिर के पास नेपाल पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में रक्सौल के बड़ा परेउवा निवासी बंगाली पासवान का पुत्र बब्लू पासवान को नेपाल पुलिस ने गोली मार दी और वह घायल हो गया।
जागरण संवाददाता, रक्सौल। Encounter By Nepal Police: पर्सा जिला वीरगंज के सीमावर्ती वॉर्ड नंबर 16 भूटन देवी मंदिर के पास रविवार की देर रात्रि में हुए मुठभेड़ में रक्सौल बड़ा परेउवा निवासी बंगाली पासवान का पुत्र बब्लू पासवान घायल हो गया।
उसे नेपाल पुलिस की गोली लगी है। जिसके बाद उसे वीरगंज स्थित उपक्षेत्रीय नारायणी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेपाल पुलिस एक मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
पुलिस को बब्लू की पिछले 5 सालों से थी तलाश
इस संबंध में पर्सा जिला वीरगंज मुख्यालय डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता कुमार विक्रम थापा ने बताया कि बब्लू पासवान उर्फ गणेश पासवान (40 वर्ष) को पिछले करीब पांच सालों से पुलिस तलाश कर रही थी।नेपाल पुलिस को मुखबिरों ने सूचना दिया कि भारतीय सीमा से नेपाल के वीरगंज में प्रवेश करने वाला है। नेपाल पुलिस ने घेराबंदी कर जांच शुरू किया। विशेष पुलिस टीम सर्च अभियान में थी।
ऐसे आया कब्जे में
इस बीच उसने पुलिस पर हमला का प्रयास किया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो राउंड गोली चलाई। पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। एक गोली पैर में लगी है। घायल होने के बाद उसे कब्जे में लिया गया।वह नेपाल की राजधानी काठमांडू के गोठाटार में करीब तीन वर्ष पूर्व आईएसआई और डी कम्पनी से जुड़े लाल महम्मद हत्याकांड में भी आरोपित है। नेपाल पुलिस उसे मोस्ट वांटेड की सूची में रख खोजबीन कर रही थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।