पूर्वी चंपारण से सटे भारत-नेपाल सीमा पर तमिलनाडु से दिल्ली फिर नेपाल ले जा रहे तीन मानव तस्करों को एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि तीन मानव तस्कर एक नाबालिग लड़की को तमिलनाडु से नेपाल ले जाने वाले हैं। इसके बाद सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया था।
जागरण संवाददाता, रक्सौल। भारत-नेपाल सीमा पर तमिलनाडु से दिल्ली फिर नेपाल ले जा रहे तीन मानव तस्करों को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने दी।
इंस्पेक्टर ने बताया कि मानव तस्कर रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया कार्यालय 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल इकाई ने एक नाबालिग लड़की को नेपाल ले जाने के क्रम में मैत्री पुल के समीप से रेस्क्यू किया।
गुप्त सूचना पर शुरू की थी सघन चेंकिग
इंस्पेक्टर ने बताया कि जानकारी मिली कि कोई तीन व्यक्ति एक नाबालिग भारतीय लड़की को तमिलनाडु से नेपाल ले जाने वाले हैं। तब उसे पकड़ने के लिए अधिकारी व जवानों को अलर्ट किया गया। फिर भारत से नेपाल जाने वाले रास्तों पर सघन चेकिंग शुरू की गई।
संदेह के आधार पर की पूछताछ तो...
इस दौरान तीन लोगों के साथ एक नाबालिग लड़की को देख ड्यूटी पर तैनात जवानों ने संदेह के आधार पर रोक लिया। फिर तीनों समेत लड़की से अलग-अलग पूछताछ की। जिसमें पता चला कि 13 वर्षीया नाबालिग लड़की को बिहार के वैशाली जिला के क्षेत्र से बहला-फुसलाकर कर भगा कर लाया है।
गिरफ्तार तस्करों ने क्या बताया?
गिरफ्तार राजीव रोशन, राकेश रोशन और दिलीप कुमार ने पूछताछ के दौरान बताया कि पहले लड़की को तमिलनाडु फिर दिल्ली ले जाया गया, जिसे नेपाल ले जाने की तैयारी थी।
टीम में मानव तस्कर रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया कार्यालय 47 वीं वाहिनी के दारोगा शिवनाथ मिश्रा (बागी बलिया वाले), हवलदार अरविंद द्विवेदी, सिपाही पम्मी मिश्रा, सिपाही अन्नामनी, हवलदार ओम प्रकाश जाट, प्रयास जुबेनाइल से अभिषेक आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: चाचा नीतीश नहीं मारते पलटी तो क्या करते तेजस्वी? लालू के लाल ने क्लीयर की बात
Mukesh Sahani : 'मैं मल्लाह का बेटा हूं इसलिए...', मुकेश सहनी ने Nitish Kumar पर लगाया बड़ा आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।