Haj 2023: बिहार के 5 जिलों से 141 हज यात्रियों ने पहले दिन भरी उड़ान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने दी विदाई
Haj 2023 गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बुधवार को हज यात्रियों का पहला दल सउदी अरब के जेद्दा के लिए रवाना हो गया। पहले ही दिन हज यात्रियों को लेकर जानेवाली फ्लाइट एक घंटे से लेट पहुंची। लोगों के लिए नोट बदलने का काउंटर भी लगाया था।
By vinay mishraEdited By: Roma RaginiUpdated: Wed, 07 Jun 2023 12:44 PM (IST)
बोधगया, जागरण संवाददाता। तीन साल बाद गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हज यात्रा का बुधवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन बिहार के पांच जिलों गया, पटना, नालंदा, शेखपुरा और अररिया के 141 आजमीन ए हज पहले विमान से जेद्दा के लिए रवाना हुए।
सभी आजमीन ए हज को एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, जिला के प्रभारी मंत्री मो. इजराइल मंसूरी, हज कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल हक, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एमएस और एसएसपी ने विदाई दी।
मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री हज यात्रियों को विदा कर निकल गए लेकिन हज यात्रियों को लेकर उड़ान भरनेवाली स्पाइस जेट की फ्लाइट एक घंटे देर से पहुंची, तब तक सभी आजमीन ए हज टर्मिनल भवन में इंतजार करते रहे।
बता दें कि फ्लाइट के प्रस्थान का समय सुबह आठ बजे था लेकिन फ्लाइट साढ़े आठ बजे एयरपोर्ट के रन-वे पर उतरी और 9:30 बजे जेद्दा के लिए प्रस्थान कर गई।हज यात्रियों को सुबह पांच से ही बोर्डिंग कराना शुरू कर दिया गया था। साढ़े छह बजे बोर्डिंग का काम संपन्न हो चुका था। रजाकार सभी आजमीन ए हज का सामान लेकर टर्मिनल भवन में प्रवेश कराया।
टर्मिनल में बना रहा गहमागहमी
हज यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर बने पंडाल में गहमागहमी का माहौल बना रहा। मंगलवार देर रात पटना से गया एयरपोर्ट पहुंचे आजमीन ए हज ने सुबह नमाज पढ़ा। उसके बाद श्वेत वस्त्र धारण कर पंडाल में कुछ देर आराम किया।इसके बाद, घोषणा होने के साथ एक-एक कर आजमीन ए हज अपने पासपोर्ट और बोर्डिंग पास को लेकर टर्मिनल भवन के लिए प्रस्थान करने लगे। हालांकि, सभी 141 आजमीन ए हज का बैगेज पहले से ट्रॉली पर रखा था। जिसे घोषणा के बाद एक-एक कर रजाकार आजमीन ए हज के साथ लेकर जा रहे थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।