Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अब वर्ल्‍ड क्‍लास सुविधाओं वाले बनाए जा रहे बिहार के ये सात रेलवे स्टेशन, सुविधाएं ऐसी कि आप कह उठेंगे- भई वाह

World Class Railway Stations of Bihar पूर्व-मध्‍य रेलवे के 10 स्‍टेशन अब विश्‍व स्‍तरीय सुविधाओं से युक्‍त बनाए जा रहे हैं। इनमें बिहार के सात रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इन स्‍टेशनों पर एयरपोर्ट जैसा अनुभव होगा। यहां क्‍या सुविधाएं रहेंगी जानिए इस खबर में।

By Amit AlokEdited By: Updated: Sat, 15 Jan 2022 08:12 AM (IST)
Hero Image
पूर्व-मध्‍य रेलवे के गया जंक्‍शन व राजेंद्र नगर टर्मिनल तथा तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस। फाइल तस्‍वीरें।

पटना, आनलाइन डेस्‍क। World Class Railway Stations of Bihar: बिहार के सात रेलवे स्‍टेशन (Seven Railway Stations of Bihar) अब एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं (Airport Like Facilities) से लैस बनाए जा रहे हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा। रेलवे सुविधाओं के विस्तार के तहत गया, राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना), मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी, दरभंगा व बरौनी रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। अब ज्‍यादा दिन नहीं, जब आप इन स्‍टेशनों पर आकर 'वाह-वाह' कह उठेंगे।

रेल भूमि विकास प्राधिकरण करेगा स्टेशनों का पुनर्विकास

विदित हो कि पूर्व-मध्‍य रेलवे (East-Central Railway) के बिहार के इन स्टेशनों के साथ-साथ झारखंड के धनबाद, उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा मध्‍य प्रदेश के सिंगरौली स्‍टेशनों का भी विकास किया जा रहा है। कुल 10 स्टेशनों के पुनर्विकास की इस योजना के तहत गया, राजेंद्र नगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय एवं सिंगरौली स्टेशनों के विकास की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास का काम रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) को करना है।

यात्रियों को मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं, होगा सुखद अनुभव

स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत पूर्व मध्य रेल के उपरोक्‍त 10 स्टेशनों पर यात्रियों को संरक्षा तथा विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं दी जाएंगी। इससे उन्‍हें बेहतर व सुखद यात्रा अनुभव होगा। स्टेशनों को वेंटिलेशन की बेहतर सुविधा के साथ ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा। पूरे विकास में सौर ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता उपकरण और ‘हरित इमारत’ के मानकों का ध्यान रखा जाना है। स्टेशनों पर माल व बहुद्देशीय बिल्डिंग का भी निर्माण किया जाएगा।

वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए रहेंगी खास सुविधाएं

एयरपोर्ट की तरह इन स्टेशनों के प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग रहेंगे। स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट बनाए जाएंगे। हर प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट की सुविधा दी जाएगी। खान-पान, वाशरूम, पेयजल के साथ एटीएम व इंटरनेट आदि की सुविधाएं भी रहेंगी। वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए भी खास सुविधाएं दी जाएंगी।