Bihar: चचेरे भाई ने आवाज देकर बाहर बुलाया, दहलीज पर पहुंचते ही मार दी गोली, ये है पूरा मामला
बिहार के गया में कोंच के असलमपुर पंचायत में सोमवार को जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में चचेरे भाई ने अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना घर के दरवाजा पर घटित हुई। गोली लगने के बाद वह अचेता अवस्था में गिर गया। ग्रामीणों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में इलाज के लिए लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित किया।
By Mohit TripathiEdited By: Mohit TripathiUpdated: Mon, 21 Aug 2023 07:46 PM (IST)
संवाद सूत्र, कोंच (गया): बिहार के गया में कोंच थाना क्षेत्र के असलेमपुर पंचायत के सिंघड़ा गांव में सोमवार को जमीन बंटवारा को लेकर हुए विवाद में चचेरे भाई ने अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना घर के दरवाजा पर घटित हुई। गोली लगने के बाद वह अचेता अवस्था में गिर गया।
ग्रामीणों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित किया गया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय श्याम नारायण सिंह के रूप में की गई है।
लंबे समय से चल रहा विवाद
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत असलेमपुर के ग्राम सिंघड़ा में राजू सिंह और चचेरा भाई श्याम नारायण सिंह के बीच जमीन बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था।जिस पर कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायती के साथ कोर्ट में भी मामला चल रहा है। इसके बावजूद भी दिन प्रतिदिन विवाद गहराता चला गया।
घर से बुलाया और मार दी गोली
परिजनों ने बताया कि राजू सिंह के द्वारा श्याम नारायण सिंह को घर से बुलाया। दोनों का घर अगल-बगल में ही है। आरोपी ने नारायण सिंह को चिल्लाते हुए बाहर बुलाया।जैसे ही वह घर की दहलीज से कुछ दूर आगे बढ़े, उसने देशी कट्टे से गोली चला दी। गोली श्याम नारायण सिंह की गर्दन में जाकर लगी।गोली की आवाज सुनकर नारायण सिंह के परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़कर पहुंचे। कुछ ग्रामीणों ने हथियार लिए राजू सिंह को पकड़ लिया। हालांकि उसके हाथ में हथियार देखते ही भयभीत ग्रामीणों ने उसे छोड़ दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।