Sanjay Dutt : संजय दत्त ने निभाई सनातन परंपरा; पुरोहित की बही में अंग्रेजी में लिखी भावुक करने वाली बात
बॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार संजय दत्त गुरुवार को अपने पूर्वजों के मोक्ष दिलाने के लिए गयाजी में पिंडदान करने पहुंचे। संजय दत्त गया एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच विष्णुपद मंदिर पहुंचे। उसके बाद उन्होंने विष्णुपद मंदिर गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की। संजय दत्त अपने गया दौरे के दौरान सफेद रंग के कुर्ता-पजामा पहने हुए थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात भी की।
जागरण संवाददाता, गया। पूर्वजों का पिंडदान करने गुरुवार को गया पहुंचे फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने पुरोहित की बही में अंग्रेजी में सनातन परंपरा को लेकर बड़ी बात लिखी। उन्होंने लिखा कि मैं सुनील बलराज दत्त का पुत्र संजय सुनील दत्त मां व पिता के निधन के लंबे समय बाद उनकी आत्मा की शांति व मोक्ष की कामना के साथ पिंडदान करने यहां आया हूं।
उन्होंने आगे लिखा कि मैं अपने चाचाओं व ताऊ जी समेत समस्त पूर्वजों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। मेरी इच्छा है कि मेरा पुत्र शहरान दत्त भी मेरे व अपनी मां के लिए यह पूजा करे एवं परंपरा निभाए। उन्होंने श्रीराम मंदिर के लोकार्पण समारोह में अयोध्या जाने के सवाल पर कहा कि मैं अयोध्या जरूर जाऊंगा, क्यों नहीं जाऊंगा?
प्रशंसकों का उत्साह देख जय महादेव व जय श्रीराम के नारे भी लगाए। कहा कि श्रीहरि के दरबार में आना सौभाग्य की बात है। श्रीहरि के दर्शन से जीवन सफल हो गया। यहां आकर शांति की अनुभूति हुई। संजय दत्त 45 मिनट तक विष्णुपद मंदिर परिसर में रहे।
पुरोहित हीरानाथ एवं देवनाथ मेहरवार ने कर्मकांड कराए। विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल ने बताया कि संजय दत्त रिश्तेदार व मित्रों के साथ विशेष तौर पर गयाजी में पिंडदान करने के लिए ही चाटर्ड प्लेन से गया आए थे। यहां से वे सीधे एयरपोर्ट गए और मुंबई लौट गए।
कड़ी सुरक्षा के बीच विष्णुपद मंदिर पहुंचे
दोपहर बाद अपनी एक दिवसीय दौरे के क्रम में फिल्म अभिनेता संजय दत्त गया एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच विष्णुपद मंदिर पहुंचे। उसके बाद उन्होंने विष्णुपद मंदिर गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की। संजय दत्त अपने गया दौरे के दौरान सफेद रंग के कुर्ता-पजामा पहने हुए थे।उन्होंने पुरोहित पंडा हीरा नाथ और देवनाथ मेहरवार दाढ़ी वाले की देखरेख में पिंडदान व कर्मकांड की प्रक्रिया को पूरा किया। इस दौरान पत्रकारों के द्वारा अयोध्या जाने के सवाल पर संजय दत्त ने साफ-साफ कहा कि हम अयोध्या जरूर जाएंगे, क्यों नहीं जाएंगे, वहीं उन्होंने जय श्री राम के नारे भी लगाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।