Agnipath Protest: थाना को उड़ाने के वायरल पोस्ट पर एक्शन, वाट्सएप ग्रुप एडमिन समेत आठ को भेजा जेल
Agnipath Protest In Bihar बिहार के नवादा में अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान रजौली थाना को बम से उड़ाने का चैट वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने वाट्सएप ग्रुप के एडमिन समेत आठ लोगों को जेल भेज दिया है।
By Rahul KumarEdited By: Updated: Sun, 19 Jun 2022 12:34 PM (IST)
संवाद सहयोगी, रजौली (नवादा)। सेना बहाली में अग्निपथ योजना का बिहार में विरोध के दौरान असामाजिक तत्वों ने कई जिलों में जमकर बवाल काटा। कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी गई। पुलिस पर फायरिंग के साथ ही कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन किया गया। नवादा में बीजेपी कार्यालय में आग लगी दी गई और भाजपा की विधायक अरुणा देवी के गाड़ी पर हमला किया गया। इसके साथ ही वाट्सएप ग्रुप पर थाने को बम से उड़ाने की साजिश का चैट भी वायरल हुआ। वायरल चैट के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। वाट्सएप ग्रुप के एडमिन समेत आठ को जेल भेज दिया गया है।
वाट्सएप ग्रुप के एडमिन समेत आठ को भेजा जेल
जानकारी के मुताबिक अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान नवादा के रजौली थाना को बम से उड़ाने के संबंध में वाट्सएप ग्रुप का चैट वायरल हुए था। पोस्ट के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में ग्रुप एडमिन समेत आठ युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए शनिवार को जेल भेज दिया। अग्निपथ योजना के विरोध में युवकों ने रजौली में प्लानिंग कर बड़े पैमाने पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि वाट्सएप ग्रुप पर आरोपितों ने हिंसक प्रदर्शन करने की साजिश रची थी।
पूरे मामले की जांच करते हुए वाट्सएप ग्रुप एडमिन थाना क्षेत्र के जोगियामरण गांव के रामअवतार प्रसाद के पुत्र अमन उर्फ उमाशंकर, रामदेव प्रसाद के पुत्र अमित कुमार, दिलीप कुमार के पुत्र सचिन कुमार, बेलाडीह गांव के सत्येंद्र प्रसाद के पुत्र अखिलेश कुमार, रंजीत प्रसाद के पुत्र गुंजन कुमार, लक्ष्मण साव के पुत्र नीतीश कुमार, केन्दुआ गांव के अमेरिका प्रसाद के पुत्र राजू कुमार और राजकुमार पासवान के पुत्र ओमकार कुमार को गिरफ्तार किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।