Move to Jagran APP

Agnipath Protest In Bihar: औरंगाबाद में चार स्कूली बसों को फूंका, पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

Agnipath Protest सेना बहाली में अग्निपथ योजना को लेकर औरंगाबाद में शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान जमकर उपद्रव देखने को मिला। उपद्रवियों ने स्कूल की चार बसों में आग लगी दी। इसके साथ ही पुलिस की गाड़ी भी फूंक डाली।

By Rahul KumarEdited By: Updated: Fri, 17 Jun 2022 04:30 PM (IST)
Hero Image
उपद्रवियों द्वारा जलाई गईं स्कूल की बसें। जागरण
जागरण टीम, औरंगाबाद। सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ के विरोध में जिले में शुक्रवार को प्रदर्शनकारी छात्रों ने जमकर उपद्रव किया। सड़क एवं रेल ट्रैक जाम कर विरोध जताया। सबसे अधिक उपद्रव दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में किया। यहां प्रदर्शनकारियों ने हसपुरा थाना की बोलेरो वाहन को फूंक दिया। अग्निशमन कार्यालय पर हमला कर दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। विवेकानंद मिशन स्कूल की चार बसों में आग लगा दी गई। विद्यालय पर हमला बोल शीशा, गेट एवं दरवाजा तोड़ दिया। उपद्रवियों की पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने कई दुकानों में तोडफ़ोड़ करते हुए सड़क किनारे खड़ी बाइक में आग लगा दिया है।

ट्रेन की इंजन पर किया हमला

रफीगंज में उपद्रवियों ने मालगाड़ी के इंजन पर हमला कर दिया। इंजन का शीशा तोड़ रेल पटरी पर आगजनी किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ। दाउदनगर में उपद्रवियों ने ज्ञान गंगा स्कूल के आधे दर्जन बसों पर हमला बोल क्षतिग्रस्त कर दिया। औरंगाबाद के जसोइया मोड़ महाराणा प्रताप चौक पर प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं युवकों ने जीटी रोड जाम कर आगजनी किया। केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर लगे एनएचएआइ के कई संकेतक बोर्ड को तोड़ दिया। ट्रैफिक साइनबोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया। चौक पर लोहे की बनी जिस चेकपोस्ट में पुलिस ड्यूटी करती है उसे पलट दिया। जो वाहन चालक जाम से निकलने का प्रयास कर रहे थे उनपर प्रदर्शनकारी छात्र टूट पड़ रहे थे। कई लोगों के साथ मारपीट किया। कार का शीशा तोड़ दिया।एक दर्जन से अधिक बाइक एवं कार को नुकसान पहुंचाया है। 

रेलवे ट्रैक को किया जाम

प्रदर्शनकारी छात्रों ने गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के जाखिम रलेवे स्टेशन पर रेलट्रैक को जाम कर दिया। रेल ट्रैक जाम से कई ट्रेनें जहां के तहां रेलवे स्टेशनों पर रुकी रही। प्रभारी एसडीएम ने बताया कि जिला मुख्यालय में छात्रों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। किसी तरह की तोडफ़ोड़ की घटना नहीं हुई। बताया गया कि करीब छह घंटा बाद जीटी रोड पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। करीब तीन घंटे बाद गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रेलवे का परिचालन शुरू हुआ। रफीगंज एवं दाउदनगर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। जिले के कई प्रखंडों में छात्रों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।