Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री पत्नी संग पहुंचे बिहार, पितरों के मोक्ष की कामना के लिए गया जी में कर रहे पिंडदान

Surya Pratap Shahi पिंडदान करने के लिए बिहार के गया जी में सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी लोग आते हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही गया जी पहुंचे हैं। कृषि मंत्री अपने पितरों के मोक्ष की कामना के लिए गया जी में श्राद्ध कर रहे हैं। कृषि मंत्री अपने पत्नी के साथ कर्मकांड की विधि कर रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Mon, 09 Oct 2023 10:14 AM (IST)
Hero Image
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री पत्नी संग पहुंचे बिहार, पितरों के मोक्ष की कामना के लिए गया जी में कर रहे पिंडदान

जागरण संवाददाता, गया। सनातन धर्म में पिंडदान का काफी महत्व है। इसी उद्देश्य से प्रत्येक दिन पितृपक्ष में हजारों की संख्या में पिंडदानी गया जी आ रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अपने पितरों के मोक्ष की कामना को लेकर गया जी में श्राद्ध कर रहे हैं।

विष्णुपद मंदिर परिसर में गया पाल पुरोहित मुन्नालाल पाठक द्वारा कर्मकांड की विधि कराई जा रही है। कृषि मंत्री अपने पत्नी के साथ कर्मकांड की विधि कर रहे हैं। गयापाल पुरोहित ने कहा कि कृषि मंत्री अपने माता-पिता एवं पूर्वजों के मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदान कर रहे हैं। फल्गु नदी के पवित्र जल से तर्पण कर पिंडदान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -

Bhagalpur: जदयू विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध होगी कार्रवाई, विवादित जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कराने का मामला

Bhagalpur: सड़क चौड़ीकरण के नाम पर खोल दिया मौत का कुआं, एक दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं; त्योहार मनाने में बढ़ीं मुश्किलें

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर