हावड़ा, रांची और पटना से नई दिल्ली के लिए 28 अक्टूबर को चलेगी अमृत कलश स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा टाइम टेबल
आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम हेतु जाने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 28 अक्टूबर को पटना से नई दिल्ली के एक अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन चलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि धनबाद-गया-डीडीयू जंक्शन के रास्ते हावड़ा से भी नई दिल्ली के लिए एक अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल का परिचालन किया जाएगा।
By subhash kumarEdited By: Mohit TripathiUpdated: Thu, 26 Oct 2023 12:59 AM (IST)
जागरण संवाददाता, गया। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम हेतु जाने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 28 अक्टूबर को पटना से नई दिल्ली के एक अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन चलेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि धनबाद-गया-डीडीयू जंक्शन के रास्ते हावड़ा से भी नई दिल्ली के लिए एक अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल का परिचालन किया जाएगा।
हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल का ये होगा रूट
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02381 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल 28 अक्टूबर को हावड़ा से 08:10 बजे खुलकर 11:55 बजे धनबाद, 14:43 बजे गया, 18:15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 08:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।वापसी में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
वापसी में गाड़ी संख्या 02382 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल 1 नंवबर को नई दिल्ली से 22:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11:40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 14:00 बजे गया एवं 16:50 बजे धनबाद रुकते हुए 22:10 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 10 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 06 कोच होंगे।
हटिया-नई दिल्ली-हटिया स्पेशल ट्रेन का भी होगा परिचालन
इसके अलावा कोडरमा-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते गाड़ी संख्या 08857/08858 हटिया-नई दिल्ली-हटिया स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जाएगा।गाड़ी संख्या 08857 हटिया-नई दिल्ली स्पेशल 28 अक्टूबर को हटिया से 20:15 बजे खुलकर 29 अक्टूबर को 00:05 बजे नेसुब गोमो, 01:15 बजे कोडरमा, 03:20 बजे गया, 07:35 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रूकते हुए 23:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।