Asian Hockey Championship 2024: एशियन चैंपियनशिप खेलने भारतीय महिला हॉकी टीम पहुंची बिहार, गया एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
11 से 20 नवंबर तक बिहार के राजगीर के अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है । सोमवार शाम भारतीय महिला हॉकी टीम एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए गया पहुंची । इस दौरान एयरपोर्ट में टीम का भव्य स्वागत हुआ । इस दौरान कप्तान और कोच द्वारा बेहतर प्रदर्शन की बात कही गई ।
जागरण संवाददाता, गया। एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के शुभारंभ के सात दिन पहले सोमवार की शाम भारतीय टीम विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंची। यहां टीम की खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर, तकनीकी पदाधिकारी व चिकित्सकों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
खिलाड़ियों को बुद्ध की धरती के साथ राष्ट्र प्रथम का अहसास कराने बौद्ध बाल लामा राष्ट्रध्वज तिरंगा लेकर पहुंचे थे, वहीं जिला प्रशासन की टीम भारतीय परिधान में परंपरागत वाद्ययंत्र सिंघा के साथ एयरपोर्ट के निकासद्वार पर स्वागत के लिए मौजूद रही।
सभी खिलाड़ियों को गया के पटवा टोली में निर्मित अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। सभी को तिलक लगाया गया और उनपर पुष्प वर्षा की गई।
सिंघा से इस तरह का नाद किया गया, मानो छह देशों के बीच की प्रतियोगिता में विजय पताका लहराने के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम पूरी तरह तैयार है।एयरपोर्ट परिसर में डीएम डा. त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती के साथ हॉकी टीम ने समूह में फोटो सेशन कराया।
इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच हॉकी टीम को बस से राजगीर अवस्थित नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के अतिथि गृह ले जाया गया। टीम वहां आगामी आठ नवंबर तक प्रवास व अभ्यास करेगी।नौ नवंबर को बोधगया के रिसार्ट में लौटेगी। वहीं से अन्य देशों की टीमों के साथ मैच खेलने राजगीर आएगी। गया एयरपोर्ट परिसर में भारतीय महिला खिलाड़ियों का स्वागत करने को स्थानीय खेलप्रेमियों के बीच भी होड़ लगी रही।
उल्लेखनीय है कि 11 से 20 नवंबर तक राजगीर के अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप होना है। इसमें भारत से समेत विभिन्न देशों की छह टीमें भाग ले रही हैं।सभी टीमों के आवासन की व्यवस्था गया और बोधगया में की गई है। विदेशी टीमें सात एवं आठ नवंबर को गया एयरपोर्ट पर आएंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।