एथलीट नीरज चोपड़ा की जीत पर गया में जश्न, दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की उठी मांग
टोक्यो ओलिंपिक एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को लेकर गया में भी लोगों का उत्साह चरम पर दिखा। यहां लोगों ने जीत की खुशी में जश्न मनाया। वहीं लोगों ने माउनटेंन मैन को भारत रत्न सम्मान देने की मांग की।
By Prashant KumarEdited By: Updated: Wed, 11 Aug 2021 05:37 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गया। टोक्यो ओलिंपिक एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को लेकर गया में भी लोगों का उत्साह चरम पर दिखा। यहां लोगों ने जीत की खुशी में जश्न मनाया। वहीं दूसरी तरह लोगों ने माउनटेंन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न सम्मान देने की मांग उठी।
बाराचट्टी : जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा द्वारा टोक्यो ओलिंपिक एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने पर बाराचट्टी जदयू युवा मोर्चा के युवा सदस्यों ने जश्न मनाया। प्रखंड अध्यक्ष सुडडू श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तिलैया गांव में बैठक आयोजित की गई। टोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को उक्त युवाओं ने बधाई दी। सदस्यों ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। उन्हें जदयू युवा मोर्चा के विधानसभा प्रभारी चिंटू सिंह एवं सुडडू श्रीवास्तव के अलावा उपाध्यक्ष राजेश कुमार, रामप्रवेश पासवान, दिवाकर आनंद, मुकेश कुमार, गुड्डू भक्ता, अनुपम सिंह, अजीत कुमार, संतोष कुमार आदि ने बधाई दी है।
(जश्न मनाते जदयू युवा मोर्चा के सदस्य। जागरण।)गया: पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की 14वीं पुण्यतिथि 17 अगस्त को मनाई जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर श्री दशरथ मांझी विचार मंच के सदस्यों की बैठक मंगलवार को गांधी मंडप में हुई। इसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष ई. नंदलाल मांझी ने की।
बताया गया कि 17 अगस्त को आजाद पार्क से मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। फिर गया की गेहलौर घाटी के पवित्र समाधि स्थल पर जाकर माल्यार्पण होगा। साथ ही दो मिनट का मौन व्रत तथा उनके जीवन पर चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर अधिक से अधिक लोगों को रैली में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया जाएगा। महादलित बस्तियों में जाकर पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के जीवन पर चर्चा की जाएगी। मंच 2014 से पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग कर रहा है।
(गांधी मंडप में बैठक करते दशरथ विचार मंच के सदस्य व पदाधिकारी। जागरण।)अध्यक्ष ने कर्मवीर पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग की। कहा, ऐसे व्यक्तित्व के धनी को भारत रत्न देकर उनके कार्यों को सम्मानित करना चाहिए। मौके पर शंकर मांझी, नंदलाल मांझी, प्रमोद मांझी, नरेश मांझी, राजेश मांझी, पंकज कुमार, धर्मेंद्र मांझी, शंकर मांझी, दीपू मांझी, हरेंद्र कुमार, सरपंच विनय मांझी, शिक्षक नरेश मांझी, सुरेश मांझी, दीपू मांझी, नीमचक बथानी के आनंद कुमार, योगेंद्र मांझी, सिद्धेश्वर मांझी, रवि रंजन कुमार आदि थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।