सावधान! बिहार में कोरोना ने फिर दी दस्तक; अब गया जिले में हर दिन मिलने लगे कोरोना पाजिटिव मरीज
कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के खतरों को हल्के में लेने वाले जरा सावधान हो जाएं। कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से नहीं टला है। बीते कुछ दिनों से जिले में हर दिन कोई न कोई संक्रमित हो रहा है।
By Prashant KumarEdited By: Updated: Wed, 11 Aug 2021 04:10 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गया। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के खतरों को हल्के में लेने वाले जरा सावधान हो जाएं। कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से नहीं टला है। बीते कुछ दिनों से जिले में हर दिन कोई न कोई संक्रमित हो रहा है। मंगलवार को कोंच प्रखंड के सिंदुआरी गांव की एक 28 साल की महिला संक्रमित हो गई। इनकी रैपिड एंटीजन जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इससे पहले इसी माह में नीमचक बथानी, डुमरिया, बैरागी गया से एक-एक महिला की जांच रिपोर्ट पाजिटिव मिली है, जबकि शेरघाटी व गुरुआ में एक-एक पुरुष की रिपोर्ट पाजिटिव आ चुकी है। इस माह में अब तक छह लोग संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में जरूरी है कि सभी आमजन मास्क पहनकर रहें। शारीरिक दूरी का पालन करें। भीड़-भाड़ में जाने से बचें। हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करते रहें।
जुलाई में सात पाजिटिव हुए थे, अगस्त में 10 दिनों में ही छह मिले
बीते जुलाई में पूरे महीने भर में सात लोग पाजिटिव पाए गए थे। उस समय तक लोगों को लग रहा था कि अब कोरोना खत्म हो गया। इसी बीच अगस्त के शुरूआती 10 दिनों में ही छह नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि ने विभाग की चिंता बढ़ा दी है। अभी अगस्त का पूरा माह बाकी है। ऐसे में लोगों से अपील है कि कोरोना को लेकर सावधान रहें। खुद और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर खास तौर पर ध्यान दें।
जिलेभर में 6408 लोगों की हुई सैंपल जांच
मंगलवार को जिले भर में 6408 लोगों की सैंपल जांच की गई। इनमें से एक महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिले भर में 4002 रैपिड एंटीजन जांच हुई। जिसमें एक महिला पाजिटिव मिली। वहीं 2406 सैंपल की जांच आरटीपीसीआर से हुई। इसमें कोई भी संक्रमित नहीं मिला। गया शहर में बस स्टैंड, रेलवे जंक्शन, जेपीएन समेत सभी प्रखंडों में हर दिन कोविड-19 की सैंपल जांच की जा रही है।
अगस्त में कहां-कहां मिले संक्रमित
तारीख- प्रखंड/गांव -मरीज की उम्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- 3 अगस्त- डुमरिया/कसियाडीह महिला 45 साल
- 3 अगस्त-नीमचक बथानी/मननिया- महिला 60 साल
- 5 अगस्त-शेरघाटी/वर्मा-पुरुष 42 साल
- 8 अगस्त-गुरुआ/अमरपुर-पुरुष 32 साल
- 9 अगस्त-गया शहर/बैरागी-महिला 28 साल
- 10 अगस्त-कोंच/सिंदुआरी-महिला- 28 साल