सावधान! आपके पास आता है रोहतास डीएम का इस नंबर से मैसेज तो जान लें ये बात, वरना बहुत पछतायेंगे, जानें नंबर
साइबर ठगों ने डीएम के नाम से ही ठगी करना शुरू कर दिया है। इसके लिए ठगों द्वारा मोबाइल नंबर 8811807144 से डीएम का नाम और तस्वीर लगाकर फर्जी वाट्सएप एकाउंट से राशि की मांग की जा रही है। मामले ने डीएम ने अपील की है।
By Prashant Kumar PandeyEdited By: Updated: Fri, 23 Sep 2022 06:48 AM (IST)
जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। साइबर ठगों ने डीएम के नाम से ही ठगी करना शुरू कर दिया है। इसके लिए ठगों द्वारा मोबाइल नंबर 8811807144 से डीएम का नाम और तस्वीर लगा कर फर्जी वाट्सएप एकाउंट बनाया गया है। इस अकाउंट से कुछ दिनों से जिले में पदस्थापित पदाधिकारियों व आम लोगों से भी गिफ्ट कार्ड तथा गूगल प्ले रिचार्ज कोड के माध्यम से राशि की मांग की जा रही है। मामला संज्ञान में आते ही अधिकारियों ने जब उस मोबाइल पर संपर्क किया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद से उक्त फोन लगातार ही व्यस्त बता रहा है।
डीएम की अपील
डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कोई साइबर ठग उनके नाम का इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम दे रहा है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सभी से अपील की है कि उक्त मोबाइल संख्या उनका नहीं है। कोई भी साइबर ठगों के चक्कर में ना पड़ें। यदि कोई किसी भी अधिकारी के नाम से धनराशि की मांग फेसबुक या वाट्सएप के माध्यम से करता है तो इसकी सूचना संबंधित अधिकारी को देने के साथ- साथ पुलिस को भी दें। मामले में मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।