Bihar News: बुद्धिस्ट मोंक बनकर 8 साल से बोधगया में रहा था बांग्लादेशी, CISF ने गया एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
बिहार के गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारतीय आधार कार्ड पासपोर्ट पेन कार्ड पहचान पत्र और अन्य सामग्री बरामद हुई है। जांच में सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। उसके पास से थाई करेंसी यूएस डॉलर यूरो और भारतीय करेंसी भी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, बोधगया। बिहार के गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक को सीआइएसएफ ने हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया।
हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी नागरिक बाबू जाय बरूआ पिछले आठ सालों से नाम बदलकर बौद्ध भिक्षु के वेश में बोधगया के एख मोनास्ट्री में रह रहा था। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी नागरिक बाबू जाय बरूआ पिता प्रीतोष बरूआ को गिरफ्तार किया गया है।
उसके पास से फर्जी आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि बरामद किया गया है। जांच में सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं।
बांग्लादशी नागरिक के पास से बरामद दस्तावेज
बांग्लादशी नागरिक से 1560 बट थाई करेंसी, 411 यूएस डालर, पांच यूरो तथा 3800 रुपये भारतीय करेंसी मिले हैं। इसके साथ ही एक मोबाइल, दो आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड एवं एक पैन कार्ड भी बरामद किया गया है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है।उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। पुलिस से बचने के लिए वह पिछले आठ सालों से बौद्ध भिक्षु के वेश में बोधगया के एक मोनास्ट्री में रह रहा था। उसने मोनास्ट्री का नाम नहीं बताया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।