Bihar Teachers: सक्षमता परीक्षा ने नियोजित शिक्षकों की खोली पोल, हेरफेर देख विभाग भी हैरान, इतनों के वेतन पर लगाई रोक
Bihar News नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी के दर्जा देने के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा ने कई शिक्षकों की पोल खोल दी है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए शिक्षकों द्वारा शिक्षा विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भरा गया था। पोर्टल पर शैक्षणिक प्रमाणपत्र लोड होते ही हकीकत सामने आ गई। विभाग के मुताबिक एक शैक्षणिक प्रमाण-पत्र पर दो से अधिक नौकरी करनेवाले 50 शिक्षक मिले हैं।
जागरण संवाददाता, गया। Bihar Teachers News in Hindi । गया जिले के नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी के दर्जा देने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सक्षमता परीक्षा लिया गया। जिसमें शामिल होने के लिए शिक्षा विभाग के पोर्टल पर शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरा गया था। पोर्टल पर शैक्षणिक प्रमाणपत्र लोड होते ही हकीकत सामने आ गई।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एक शैक्षणिक प्रमाण-पत्र पर दो से अधिक नौकरी करने वाले 50 शिक्षक मिले। उनके वेतन भुगतान पर डीईओ के द्वारा फिलहाल रोक लगा दी गई है।
ऐसे शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की सत्यता के लिए शिक्षा विभाग पटना में साक्ष्य के साथ सात से 21 मार्च तक बुलाया गया है। जहां मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ शिक्षक उपस्थिति होंगे। उनके प्रमाणपत्रों के सत्यता के बाद ही स्पष्ट होगा कि नौकरी के वास्तविक हकदार कौन शिक्षक हैं।
सक्षमता परीक्षा ने शिक्षकों की खोला राज
शैक्षणिक प्रमाण पत्र एक और नौकरी करने वाले दो से अधिक शिक्षकों का नाम पोर्टल पर देखते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी असमंजस में पड़ गए। वे सोचने लगे कि आखिर ऐसे कैसे हुआ। जिस शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर गया में शिक्षक पद पर पदस्थापित हैं।
उसी प्रमाण पत्र पर दूसरे एवं तीसरे जिला में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। वे कई साल से विद्यालय में नामांकित बच्चों को पढ़ा रहे हैं। वेतन भी उठाते रहे। वे क्या जाने कि सक्षमता परीक्षा ने हमारे प्रमाण पत्रों की राज खोल देगी।
गया जिला शिक्षा पदाधिकारी ने क्या कहा?
गया जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश ने कहा, "सक्षमता परीक्षा में शामिल होने के लिए शिक्षकों द्वारा शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया गया। इसी दौरान खुलासा हुआ कि एक शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर दो से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं। वैसे गया में 50 शिक्षक हैं। जांच प्रक्रिया पूरा होने तक उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।प्रखंडवार शिक्षकों की संख्या
- खिजरसराय - 04
- वजीरगंज - 04
- गुरारू - 01
- मोहनुपर - 06
- डोभी - 01
- मोहड़ा - 02
- बेलागंज - 03
- इमामगंज - 03
- टनकुप्पा - 03
- बोधगया - 02
- गया टाउन - 06
- परैया - 01
- फतेहपुर - 03
- मानपुर - 02
- निमचक-बथानी - 04
- टिकारी - 02
- शेरघाटी - 02
- कोंच - 01