Bihar: होली पर दिल्ली-मुंबई समेत लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
Bihar Holi Train Reservation होली की तैयारी शुरू हो चुकी है। ऐसे में होली पर अन्य प्रदेशों में मजदूरी करने वाले श्रमिक और काम के सिलसिले में बाहर रहने वाले लोग बड़ी संख्या में वापस घर लौट रहे हैं।
By subhash kumarEdited By: Prateek JainUpdated: Tue, 28 Feb 2023 08:26 PM (IST)
गया, जागरण संवाददाता: होली की तैयारी शुरू हो चुकी है। ऐसे में होली पर अन्य प्रदेशों में मजदूरी करने वाले श्रमिक और काम के सिलसिले में बाहर रहने वाले लोग बड़ी संख्या में वापस घर लौट रहे हैं।
होली आठ मार्च को है और उस समय दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, जयपुर, कोलकाता शहरों से बिहार आने वाली किसी ट्रेन में कंफर्म सीट उपलब्ध नहीं है।
7 मार्च तक बिहार आने वाली ट्रेनों में है लंबी वेटिंग
बिहार आने वाली ट्रेनों में सात मार्च तक और होली बाद बाहर जाने वाली ट्रेनों में 15 मार्च तक लंबी वेटिंग है। अधिकांश परदेशी मजदूर घर लौटने के लिए ट्रेन से आते हैं। इसलिए ट्रेनों में बड़ी संख्या में आरक्षित टिकट कराया गया है।गया जंक्शन पर आरक्षित टिकट को लेकर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। प्रदेशों से आनेवाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है, जहां लोग अपने घर लौटने के लिए टिकट बुकिंग के लिए घंटों लाइन में इंतजार कर रहे हैं।कई मुख्य एक्सप्रेस ट्रेनों में आने जाने के लिए लोगों को लंबी वेटिंग लिस्ट का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, रेलवे के आरक्षित तत्काल काउंटर पर बुकिंग समय के दो से तीन मिनट के अंदर ही सीट भर जाता है।
ट्रेवल्स एजेंसी और बस मालिक उठा रहे लाभ
आरक्षित टिकट बुकिंग कराने आए एक यात्री ने बताया कि होली के बाद का टिकट नहीं मिल रहा है। मुश्किल से ट्रेन में आरक्षित टिकट मिल रहा है।रेल यात्रियों का कहना है कि अभी उनके परिवार के कुछ लोग दिल्ली से होली पर आना चाह रहे हैं, लेकिन सीट नहीं मिल रही है।रेल में बढ़ती भीड़ और सीट नहीं मिलने का फायदा ट्रवेल्स एजेंसी और निजी प्राइवेट संचालक उठा रहे हैं। इसके लिए मोटा पैसा वसूला जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।