Move to Jagran APP

Bihar: होली पर दिल्ली-मुंबई समेत लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Bihar Holi Train Reservation होली की तैयारी शुरू हो चुकी है। ऐसे में होली पर अन्य प्रदेशों में मजदूरी करने वाले श्रमिक और काम के सिलसिले में बाहर रहने वाले लोग बड़ी संख्या में वापस घर लौट रहे हैं।

By subhash kumarEdited By: Prateek JainUpdated: Tue, 28 Feb 2023 08:26 PM (IST)
Hero Image
बिहार आने वाली किसी ट्रेन में कंफर्म सीट उपलब्ध नहीं है।
गया, जागरण संवाददाता: होली की तैयारी शुरू हो चुकी है। ऐसे में होली पर अन्य प्रदेशों में मजदूरी करने वाले श्रमिक और काम के सिलसिले में बाहर रहने वाले लोग बड़ी संख्या में वापस घर लौट रहे हैं।

होली आठ मार्च को है और उस समय दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, जयपुर, कोलकाता शहरों से बिहार आने वाली किसी ट्रेन में कंफर्म सीट उपलब्ध नहीं है।

7 मार्च तक बिहार आने वाली ट्रेनों में है लंबी वेटिंग

बिहार आने वाली ट्रेनों में सात मार्च तक और होली बाद बाहर जाने वाली ट्रेनों में 15 मार्च तक लंबी वेटिंग है। अधिकांश परदेशी मजदूर घर लौटने के लिए ट्रेन से आते हैं। इसलिए ट्रेनों में बड़ी संख्या में आरक्षित टिकट कराया गया है।

गया जंक्शन पर आरक्षित टिकट को लेकर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। प्रदेशों से आनेवाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है, जहां लोग अपने घर लौटने के लिए टिकट बुकिंग के लिए घंटों लाइन में इंतजार कर रहे हैं।

कई मुख्य एक्सप्रेस ट्रेनों में आने जाने के लिए लोगों को लंबी वेटिंग लिस्ट का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, रेलवे के आरक्षित तत्काल काउंटर पर बुकिंग समय के दो से तीन मिनट के अंदर ही सीट भर जाता है।

ट्रेवल्स एजेंसी और बस मालिक उठा रहे लाभ

आरक्षित टिकट बुकिंग कराने आए एक यात्री ने बताया कि होली के बाद का टिकट नहीं मिल रहा है। मुश्किल से ट्रेन में आरक्षित टिकट मिल रहा है।

रेल यात्रियों का कहना है कि अभी उनके परिवार के कुछ लोग दिल्ली से होली पर आना चाह रहे हैं, लेकिन सीट नहीं मिल रही है।

रेल में बढ़ती भीड़ और सीट नहीं मिलने का फायदा ट्रवेल्स एजेंसी और निजी प्राइवेट संचालक उठा रहे हैं। इसके लिए मोटा पैसा वसूला जा रहा है।

होली को लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों में रेल यात्रियों की बढ़ रही भीड़

गया जंक्शन स्थित आरक्षण कार्यालय में रेलवे तत्काल टिकट काउंटर खुलते ही रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। मंगलवार की सुबह दर्जनों रेलयात्री तत्काल टिकट लेने के लिए पहुंचे। कई रेल यात्री बिना कंफर्म टिकट लिए बिना वापस लौटना पड़ा।

इन ट्रेनों में वेटिंग 100 से ज्‍यादा

महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन,पुरूषोत्तम एक्सप्रेस,आनंद विहार- हाबड़ा एक्सप्रेस,कालका एक्सप्रेस ट्रेन,जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन,दून एक्सप्रेस ट्रेन,मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन सहित अन्य ट्रेनों में 100 से अधिक वेटिंग लिस्ट पहुंच गई है। साथ ही राजधानी एक्सप्रेस समेत दुरंतो में भी वेटिंग लिस्ट भी अधिक चल रही है।

सीपीआरओ का यह कहना

दिल्ली व मुंबई के अलावे अन्य शहरों से बिहार के लिए दर्जनों होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन किया जा रहा है। पहले से चल रही आधा दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन विस्तार किया गया है। अभी से ही लंबी वेटिंग होने से पर्व पर घर आने वाले लोग परेशान हैं। गया जंक्शन होकर लंबी दूरी कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। - वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।