Bihar News: फतेहपुर में मुहर्रम पर हिंदू परिवार निकालते हैं जुलूस, 167 में से 60 लाइसेंस इनके नाम; मुस्लिम मनाते हैं छठ
Latest Gaya Hindi News फतेहपुर प्रखंड के एक-दो नहीं 60 गांवों में जाति धर्म की संकीर्णता को पीछे छोड़ हिंदू परिवार आस्था के साथ कई पीढ़ियों से मोहर्रम मनाते आ रहे हैं। नमाज एवं फातिहा के लिए मौलाना को बुलाया जाता है। कई हिंदू गांवों में ताजिया का निर्माण मुस्लिम कारीगरों से कराया जाता है। कहीं ताजिया स्वयं बनाते हैं।
हिमांशु गौतम, फतेहपुर। गंगा-जमुनी संस्कृति की जड़ें गया जिले में काफी गहरी हैं। अंतर सांस्कृतिक भावभूमि पर एक ओर मुसलमान छठ मनाते हैं, वहीं हिंदू मोहर्रम पर ताजिया निकाल श्रद्धा व्यक्त करते हैं।
फतेहपुर प्रखंड के एक-दो नहीं, 60 गांवों में जाति, धर्म की संकीर्णता को पीछे छोड़ हिंदू परिवार आस्था के साथ कई पीढ़ियों से मोहर्रम मनाते आ रहे हैं। नमाज एवं फातिहा के लिए मौलाना को बुलाया जाता है।
हिंदुओं की ओर से आयोजित मोहर्रम की तैयारियों में दूसरे गांव के मुस्लिम हाथ बंटाते हैं। जिन गांवों में दोनों धर्म के लोग हैं, वहां मिलकर बलिदान का पर्व मनाते हैं। कई हिंदू गांवों में ताजिया का निर्माण मुस्लिम कारीगरों से कराया जाता है। कहीं ताजिया स्वयं बनाते हैं।
नए युग के युवा रेडिमेड ताजिया खरीदते हैं। शासन के आंकड़े प्रमाण हैं कि इस वर्ष फतेहपुर प्रखंड में मोहर्रम का जुमनाने के लिए 167 लाइसेंस निर्गत हुए। इनमें 60 लाइसेंस हिंदुओं के नाम से जारी किए गए।
इन गांवों के हिंदुओं के नाम जारी हुए लाइसेंस
प्रखंड के गदहियाताड़ के रोहन राजवंशी, जेहलीबीघा के राम चरण चौधरी, बहेरा के योगेंद्र पासवान, मोरवे गांव के राजनंदन पंडित, मतासो के रामधनी पंडित, कोड़या के दशरथ यादव, भागीरथ प्रसाद यादव व रामदेव शर्मा, भगवानपुर के हरी चौधरी, फरका के प्रकाश चौधरी, खजूरी के सरजू चौधरी ने लाइसेंस प्राप्त किया।वहीं, केंदुआ के लखन चौधरी, रक्सी के जगदीश चौधरी, मेयारी के बगुला चौधरी, सतनियां के सुखदेव राम, केवाल के रविंद्र मिस्त्री, सलैयाखुर्द के कपिल भुइयां, राजाबीघा के किशोरी सिंह, पतेया में नरेश पंडित, मतासो में रामधनी पंडित समेत 60 हिंदुओं के नाम इस वर्ष जुलूस के लाइसेंस जारी किए गए। इनके अलावा पकरिया, जसपुर, मेयरी गांव में भी हिंदू परिवारों ने भी ताजिया बनाए और जुलूस के लाइसेंस लिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।