Bihar Police में जॉब का मौका: 17 दिसंबर को होगी पुलिस अवर निरीक्षक पद की परीक्षा, 11430 परीक्षार्थी होंगे शामिल
Bihar News बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना के अंतर्गत बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक के 1275 पदों पर भर्ती हेतु प्रारंभिक लिखित परीक्षा 17 दिसंबर को होगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा दो पाली में होगी। पूरी परीक्षा प्रक्रिया की रियल टाइम वीडियोग्राफी कराई जाएगी। हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं कोई गड़बड़ी न हो।
By neeraj kumarEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 15 Dec 2023 10:43 AM (IST)
जागरण संवाददाता, गया। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना के अंतर्गत बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक के 1275 पदों पर भर्ती हेतु प्रारंभिक लिखित परीक्षा 17 दिसंबर को होगी। परीक्षा के सफल संचालन के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में बैठक हुई।
परीक्षा के सफल संचालन की पूरी तैयारी
पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा 17 दिसंबर को दो पाली में यथा प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 02:30 बजे से 4:30 बजे तक निर्धारित है।
उक्त परीक्षा के लिए गया में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 11430 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन के उद्देश्य से 62 स्टैटिक दंडाधिकारी, 22 महिला दंडाधिकारी, 12 जोनल दंडाधिकारी एवं 04 उड़ान दस्ता दल अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
परीक्षा की कराई जाएगी रियल टाइम वीडियोग्राफी
जिला पदाधिकारी ने सभी केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में मोबाइल परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा प्रक्रिया में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित कराए। पूरी परीक्षा प्रक्रिया की रियल टाइम वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर स्तर पर पूरी सावधानी बरते। परीक्षा केंदों पर पेपर खोलने वाले रूम में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नहीं रहेंगे। परीक्षार्थियों का प्रॉपर फ्रीस्किंग हर हाल में करें। महिलाओं का फ्रीस्किंग एक घेराव के अंदर ही करें।
9:30 बजे तक पहुंचे परीक्षार्थी
जिला पदाधिकारी ने सभी परीक्षार्थियों से अपील किया है कि अपने परीक्षा केंद्र में सुबह 9:30 बजे के बाद किसी भी हाल में परीक्षार्थियों की एंट्री नहीं दी जाएगी। हर हाल में निर्धारित समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।