पुलिस परेशान: चोरी का अंडा कहीं बन ना जाए चूज़ा..! गांव-गांव में हो रही चर्चा
गया के एक सरकारी स्कूल से 200 अंडों की चोरी चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस के सामने चुनौती यह है कि बरामदगी तक कहीं अंडा चूजा ना बन जाए। इस चोरी की आसपास के गांवों में खूब चर्चा हो रही है। ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की पुलिस घटनास्थल पर जाकर छानबीन की है। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
संवाद सूत्र, डोभी (गया)। शिक्षा विभाग के आदेश पर विद्यालय में बच्चों को अंडा देने का आदेश आया। जिसके आलोक में सभी विद्यालय में बच्चों को अंडा दिया जाने लगा। मध्य विद्यालय गोईठामीठा से बदमाशों ने 200 अंडे चोरी कर लिए। इसके बाद मामला पुलिस थाने तक पहुंचा। पुलिस ने भी गंभीरता दिखाते हुए प्राथमिकी दर्ज की।
पुलिस के सामने अब कड़ी चुनौती खड़ी है। बहेरा ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा की अंडों की बरामदगी कठिन कार्य है, परंतु फिर भी पुलिस अपना कार्य कर रही है। इधर, ग्रामीणों में चर्चा का विषय है की पुलिस की बरामदगी तक अंडा बचेगा या वह चूजा बन जाएगा। चूजा बनने के बाद फिर पुलिस कैसे अंडे की बरामदगी कर पाएगी।
मध्य विद्यालय गोइठामीठा। फोटो- जागरण
अंडों को लेकर एक और बड़ा सवाल
सवाल ये भी है कि प्राथमिकी में अंडा दिखाया गया है तो क्या पुलिस बरामदगी में चूजे को दिखाएगी। वहीं, ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की आवेदन के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर जाकर छानबीन की है। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है। संदेह के आधार पर स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।स्कूल से पहले भी हो चुकी चोरी
विद्यालय में अंडे को चोरी होने के बाद मंगलवार को बच्चों को अंडा नहीं दिया गया। थाना में दर्ज प्राथमिकी की छायाप्रति मध्याह्न भोजन प्रभारी को दे दी गई है। वहीं जिले प्रशासन को सूचना भेजी गई है। इस विद्यालय में 1.5 साल पहले मोटर की चोरी भी हो चुकी है। वहीं उसके पहले चापाकल भी चुराया गया है।ये भी पढ़ें- नियोजित शिक्षकों के लिए बुरी खबर! सक्षमता परीक्षा का विरोध किया तो दर्ज होगी FIR, शिक्षा विभाग ने दिए आदेश
ये भी पढ़ें- रात को भेजा मैसेज, कई यात्रियों की छूट गई ट्रेन... बिहार से सामने आया चौंकाने वाला मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।