Bihar Politics: सीट बंटवारे पर बड़ा अपडेट, मांझी ने सबकुछ कर दिया क्लियर; नीतीश को लेकर फिर दे दिया बवाल मचाने वाला बयान
एनडीए में सीट शेयरिंग पर बड़ा अपडेट सामने आया है। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने इस मामले में सब कुछ क्लियर कर दिया है। कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से दलिताें और वंचित समाज के लोगों को वोट के प्रति जागरूक किया जाएगा। वहीं इसके साथ उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को भी घेरा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि हमें मुख्यमंत्री को देखकर दया आती है।
जागरण संवाददाता, गया। Lok Sabha Polls लोकसभा की तैयारी को लेकर रविवार को ज्ञान भारती वर्ल्ड स्कूल के सभागार में हम का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन में पार्टी संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi), राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश कुमार पांडेय, बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
लोगों को वोट के प्रति जागरूक किया जाएगा- जीतन राम मांझी
पार्टी संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से दलिताें और वंचित समाज के लोगों को वोट के प्रति जागरूक किया जाएगा।जीतन राम मांझी ने कहा कि 13 मार्च तक बिहार में राजग के घटक दलों के बीच सीट बंटवारा हो जाएगा। अभी यह तय नहीं है कि कौन सी पार्टी कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी।
वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि हमें मुख्यमंत्री को देखकर दया आती है। नीतीश कुमार हमेशा से हमें यह बोलते थे कि हम उनके कृपा से मुख्यमंत्री बने हैं, तो आज हम यह कहेंगे कि वह अब हमारे कृपा से मुख्यमंत्री बने हुए हैं। हमने उन्हें सूद समेत यह वापस कर दिया।
400 सीट जीत कर नरेंद्र मोदी की झोली में डालेंगे- मांझी
इसके बाद उन्होंने कहा कि आइएनडीआइए गठबंधन को लोकसभा में एक भी सीट नहीं मिलने वाली है। हमलोग 400 सीट जीत कर नरेंद्र मोदी की झोली में डालेंगे।
सम्मेलन में पार्टी के वरीय नेता राष्ट्रीय प्रवक्ता रोमित कुमार,राधेश्याम प्रसाद यादव,जिलाध्यक्ष नारायण मांझी, ई.नंदलाल मांझी,लक्क्षमण मांझी, मुकेश चौधरी, टूटू खां, दिवाकर सिंह, तूफान यादव, आयूष कुमार के अलावे सभी प्रखंडों के प्रतिनिधि शामिल हुए।यह भी पढ़ें-Bihar Teachers: चली जाएगी इन शिक्षकों की नौकरी? बिहार में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा, अब इन 22 जिलों में जांच का आदेश
Jamui News: अगले हफ्ते होनी थी शादी... प्रेमी संग भागकर युवती ने रचाया विवाह, गांव में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।