Photos: फ्लोर टेस्ट से पहले बोधगया पहुंचने लगे भाजपा विधायक, सभी पर रखी जा रही कड़ी नजर, देखें शानदार तस्वीरें
Bihar Politics मोक्ष और ज्ञान की भूमि बोधगया में भाजपा के विधायक एवं विधान परिषद का प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों से विधायक पहुंचने लगे हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए 27 विधायकों ने अपना पंजीयन कराया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार शेष विधायक बोधगया आने के रास्ते में है ।
जागरण संवाददाता, गया। Bihar Political News Hindi: मोक्ष और ज्ञान की भूमि बोधगया में भाजपा के विधायक एवं विधान परिषद का प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों से विधायक पहुंचने लगे हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए 27 विधायकों ने अपना पंजीयन कराया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार शेष विधायक बोधगया आने के रास्ते में है ।
जानकारी हो कि भाजपा के 78 विधायक और 24 विधान पार्षद हैं। इन्हें प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना है। वर्तमान समय में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र कुमार और संगठन मंत्री भिखू भाई दिलसानिया शनिवार की सुबह ही बहुत ज्ञान पहुंच गए हैं।
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार सम्राट चौधरी और दूसरे उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी पहुंच गए हैं। इससे पहले बिहार सरकार के पर्यटन एवं सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार प्रशिक्षण शिविर में पहले से मौजूद हैं। सभी विधायकों और विधायक पार्षदों के आने के उपरांत प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की जाएगी।