बोधगया में फंदे से लटका मिला ASI का शव, परिवार बोला- अधिकारी करते थे परेशान
बोधगया में बीएमपी-3 के एएसआई राजेश कुमार सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छपरा जिले के रहने वाले थे। घटना के बाद उनके परिवार को सूचित किया गया। परिजनों ने विभाग के एक अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है जिसके कारण राजेश कुमार सिंह तनाव में थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है क्योंकि उनके शरीर पर जख्म पाए गए हैं।

संवाद सूत्र,बोधगया। जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के बीएमपी-तीन में पदस्थापित एएसआई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय राजेश कुमार सिंह के रूप में किया गया है, जिनका पैतृक घर छपरा जिला के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगाजल गांव का रहने वाले थे।
इस घटना के बाद मृतक के स्वजनों को सूचित किया गया,इसके बाद रविवार को आनन-फानन में स्वजन पहुंचे। राजेश कुमार सिंह के शव को पंखे से लटके देख उनके स्वजन चीखने और चिलाने लगे।
वहीं, कागजी करवाई करने के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया में पोस्टमार्टम कराया गया। इस मामले में बोधगया थाना की पुलिस पहुंची। मामले की पड़ताल की। फिलहाल पुलिस द्वारा घटनास्थल को ताला लगाकर बंद रखा गया है।
मृतक के स्वजनों ने बताया कि वर्ष 2000 से अब तक बीएमपी- 3 में वे पदस्थापित थे, उन्होंने फोन पर बातचीत में बताया था कि विभाग के एक अधिकारी द्वारा बार बार यातना दिया जाता है।
जिससे वह काफी चिंतित रहते थे। स्वजनों ने बताया कि उनके शरीर पर कई जख्म भी मिले हैं। स्वजन हत्या करने का आरोप लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।